Kondagaon News : कोंडागांव। कोंडागांव और कांकेर की सीमा में सोमवार की शाम बडी संख्या में नक्सलियों के जमावडे की सूचना पुलिस को मिली थी। नक्सली यहां किसी बडी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी बताए गए स्थल की ओर रवाना हुई। इसके बाद वहां घनघोर जंगलों में रात भर रुक-रुक कर पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग चलती रही। कुछ घंटों में नक्सलियों की ओर से फायरिंग बंद हो गई। इसके बाद जब पुलिस बल ने घटना स्थल की सर्चिंग की तो वहां एक वर्दीधारी नक्सली का शव और बडी तादात में हथियार बरामद हुए। मारे गए नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिला अंतर्गत केशकाल थाना क्षेत्र में कोंडागांव व कांकेर जिले की सरहद पर सोमवार को बड़ी मात्रा में नक्सलियों के उपस्थिति की गोपनीय जानकारी मिली। गुप्त सूचना के आधार पर कोंडागांव व कांकेर जिले से डीआरजी एसटीएफ का संयुक्त दल सोमवार को होनहेड के घने जंगलों पर सर्चिंग के लिए निकला था, प्राप्त जानकारी के अनुसार जवानों का दल ऑपरेशन सेे वापसी के समय सोमवार शाम को होनहेड से उत्तर में घने जंगलों के अंदर बडी संख्या में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग दल पर अचानक फायरिंग शुरू की।
जवानों की जवाबी कार्यवाही में अपने को कमजोर पडता देख नक्सली घने जंगलो के अंदर भाग खडे हुए। मुठभेड़ के बाद के बाद तलाशी के दौरान जवानोंं को एक वर्दीधारी नक्सली का शव,तथा 315, 303 के दो राइफल व बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री जिसमें टेंट के सामान, राशन ,केबल आदी बरामद होने की जानकारी मिल रही। मारे गये नक्सली के शव को आज सुबह पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर के पास वाहन में ले जाने का जानकारी मिल रही। ऑपरेशन में निकले जवानों का दल वापस लौट रहा है।
पार्टी लौटने के बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी, एक डेड बॉडी मिली है, जिसकी शिनाख्त नहीं हुई है ,303 315 के दो राइफल व बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुई है। - पी सुंदरराज, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज
Posted By: Himanshu Sharma
- # Kondagaon News
- # Naxalite killed in encounter
- # Kondagaon News in hindi
- # Kondagaon headlines
- # chhattisgarh news