कोंडागांव। सर्चिंग में पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने आए दिन नक्सलियों द्वारा आइइडी बम लगाए जा रहे हैं। वहीं पुलिस भी अपनी सूझ-बूझ से ने केवल आइइडी बमों को डिफ्यूज कर रही है, बल्कि नक्सलियों के इरादों को भी नाकाम कर रही है। इसी कड़ी में आज एक बार फिर सड़क किनारे आइइडी बम बरामद किए गए, जिसे पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ से डिफ्यूज कर दिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इसमें किसी भी व्यक्ति या जवान को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस फोर्स एवं बम डिस्पोजल टीम ने सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए आइइडी को मौके पर विस्फोट कर नष्ट किया।

दरअसल, जानकारी के अनुसार पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने मडानार एवं पेरमापाल के बीच आइइडी लगाया गया था। दिनांक 3 फरवरी 2023 को कोंडागांव पुलिस को नक्सल प्रभावित बयानार थाना क्षेत्र अंतर्गत बयानार से पेरमापाल जाने के निर्माणाधीन रोड में मडानार एवं पेरमापाल के बीच आइइडी लगाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने आईईडी से संभावित बड़ी दुर्घटना रोकने तत्काल कोंडागांव के बम डिस्पोजल टीम एवं थाना बयानार की फोर्स को आईईडी लगने के संभावित स्थानों पर डिमाइनिंग करने आदेश दिया गया।

वहीं आज बम डिस्पोजल टीम को डिमाइनिंग के दौरान बयानार से पेरमापाल जाने के रास्ते में डोकरी घाट के पास सड़क पर 10 किलो का जिंदा आइइडी लगा हुआ मिला। नक्सलियों द्वारा पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आइइडी से बड़ी दुर्घटना रोकने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से बम डिस्पोजल टीम एवं पुलिस फोर्स द्वारा सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए तत्काल मौके पर ही आईइडी बम को विस्फोट कर नष्ट किया गया। जिससे बयानार थाना क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News