हरदीबाजार (नईदुनिया न्यूज)। हरदीबाजार- दीपका बाई पास मार्ग में तेज गति से जा रही कोयला लोड ट्रेलर ने कार को ओवरटेक किया, पर चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और ट्रेलर, कार को टक्कर मारते हुए बीच सड़क में पलट गई। घटना में कार में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई, पर कार क्षतिग्रस्त हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।
एसईसीएल की गेवरा खदान से कोयला लेकर दोपहर एक बजे हिंद एनर्जी कंपनी में लगी ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीए 3956 बाहर निकली और गतौरा के लिए रवाना हुई। वाहन लेकर चालक आमगांव के पास पहुंचा था, तभी वहां मार्ग में जा रही कार क्रमांक सीजी 12 बीएफ 8328 को ओवरटेक को करने लगा। दोनों वाहन की गति तेज होने की वजह से ट्रेलर चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया और कार को टक्कर मारते हुए सड़क में पलट गया। ग्राम नेवसा शादी में शामिल होने जा रहे कार चालक आकिब अली 27 वर्ष कटघोरा निवासी व उसके तीन साथी जाफर अली, अजीम अली और जहनुहर के साथ वाहन समेत डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क किनारे फंस गई। घटना में कार नहीं पलटी, अन्यथा अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों को मामूली चोट लगीं।
घटना की सूचना मिलते ही कार सवार लोगों के रिश्तेदार व हरदीबाजार पुलिस स्थल पर पहुंची। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के स्थिति सामान्य होने पर छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने ट्रेलर के खिलाफ मामला कायम जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे बना क्रांकीट का डिवाइडर टूट गया और कार में उसमें फंस कर रूक गई, अन्यथा कार सड़क से किनारे जा कर पलट सकती थी। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि दीपका- हरदीबाजार बाइपास मार्ग पर ट्रेलर चालकों की मनमानी, ओवरटेक, तेज गति से वाहन चलाना आमबात हो गई है। इस पर न तो यातायाता विभाग कोई कर रहा है और नहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है। अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में ट्रेलर चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे हैं और इस मार्ग में रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network