कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कक्षा 11 वीं में पढ़ने वाली एक किशोरी की गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव कुएं में फेंक दिया गया। पिछले दो दिन से किशोरी लापता थी। गले में मिले निशान के आधार पर पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मान कर जांच कर रही।
बांगो थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पाथा में रहने वाली दिव्या गोड़ 17 वर्ष रंजना में अपनी मौसी के पास रह कर कक्षा 11 वीं की पढ़ाई कर रही थी। छुट्टी होने की वजह से अपने पिता के घर पाथा चली गई थी। तीन दिन पहले ही उसे उसका भाई मौसी के घर अंकसूची लाने के लिए छोड़ कर गया था। यहां से वह अचानक लापता हो गई और बुधवार को उसकी लाश कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम महेशपुर में एक कुएं में मिली। कुएं के पास उसका बैग व कपड़ा भी मिला है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। बैग में आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सकी। स्वजनों को इसकी सूचना दी गई और मौके पर पहुंच कर मृतका के दिव्या होने की पुष्टि की गई। जांच के दौरान मृतका के गले में निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव को कुएं में ठिकाने लगाया गया है। कटघोरा टीआई लक्ष्मण खुंटे का कहना है कि मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद यह पता चल सकेगा कि किशोरी की मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई है।
प्रेम संबंध से जुड़ सकते हैं तार, दुष्कर्म की भी आशंका
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि ग्राम फूलसर में रहने वाले एक युवक के साथ मृतका के प्रेम संबंध थे। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने कीआशंका जताई जा रही, पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि दुष्कर्म हुआ या नहीं।
मोबाइल काल डिटेल से पुलिस को मिलेगा सुराग
मृतका के एक भाई व एक बहन भी है। स्वजनों को भी यह मालूम था कि दिव्या के प्रेम संबंध हैं और वह मोबाइल पर उससे बात करती है। इसे लेकर किसी तरह का कोई पारिवारिक विवाद तो नहीं था। इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल काल डिटेल जांच को दिशा मिलेगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close