कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एक युवक ने आत्महत्या करने की ठान घर से निकल गया और होटल में कमरा बुक करा लिया। यहां उसने जहर का सेवन करने के बाद मोबाइल के माध्यम सेअपने भाई से संपर्क किया और उसने बताया कि वह अब जीना नहीं चाहता, इसलिए जहर पी लिया है। साथ ही उसने होटल का पता भी बताया, जहां वह जान देने पहुंचा था।

मुड़ापार बस्ती में रामेश्वर साहू 28 वर्ष अपने छोटे भाई गुलशान के साथ रहता था। रामेश्वर एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। रविवार को दोनों भाई अपने- अपने काम करने के लिए निकले थे। गुलशन ने पुलिस को बताया कि घर से जाने के बाद सुबह 11 बजे रामेश्वर ने मोबाइल किया और बताया कि भाई मैंने जहर पी लिया है और अब जीना नहीं चाहता। मैं सीतामढ़ी क्षेत्र के पास आश्रय होटल में हूं। यह सुनते ही गुलशन भाग कर उस होटल में पहुंचा। कर्मचारियों की मदद से कमरे को खोलने का प्रयास किया, मगर उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद किसी तरह से दरवाजे को तोड़ा गया।

जब तक अंदर पहुंचते, उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुलशन ने बताया कि आठ माह पहले ही रामेश्वर की शादी हुई थी। उसने अचानक से ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मामले की विवेचना कर रही है।

Posted By: Nai Dunia News Network

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News