कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्त्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ कोरबा में 29 मई तक चलने वाले छह दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का शुभारंभ हुआ।
किशोर बुटोलिया, जिला संघ चालक व मातृछाया के संयोजक के मुख्य आतिथि रहे। शिविर का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को सही दिशा देकर श्रेष्ठ संस्कार की स्थापना करना एवं जीवन जीने की कला सिखाना है। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर शिविर में भाग लेने वाले युवकों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति की कोई कीमत नहीं होती, उसकी क़ीमत व्यक्तित्व की एवं उसके चिंतन,चरित्र व्यवहार की उत्कृष्टता की होती है। आप निश्चित रूप से इस शिविर में जीवन जीने की कला सिखकर अपने जीवन को कल्याणकारी मार्ग पर प्रेरित करेंगे। इस शिविर का संचालन शांतिकुंज हरिद्वार की क्षेत्रीय टोली के डीआर चौहान,पार्वती चौहान, भूपेंद्र भोय, यात्री भोय व अक्षत कुमार चंदेल के किया। सुबह चार बजे से रात नौ बजे तक चलने वाले शिविर में कोरबा जिला के सभी ब्लाक से पहुंचे 50 युवाओं को आसन, प्राणायाम, ध्यान के अलावा सफल जीवन जीने की कला भी सिखाईं जाएगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close