कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राख परिवहन से जुड़े ब्लैक स्मिथ कंपनी के दफ्तर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दबिश दी है। ईडी कोयला परिवहन घोटाले की जांच कर रही। इस कार्रवाई को भी उससे जोड़ कर देखा जा रहा।
मंगलवार की सुबह राज्य में एक बार फिर रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ व कोरबा में ईडी की टीम ने एक साथ छापा मार कार्रवाई शुरू की। कोरबा में निहारिका टाकिज के ठीक पीछे कालोनी के एक आवास में संचालित ब्लैक स्मिथ के कार्यालय एक टीम सुरक्षा बल के साथ पहुंची। टीम ने पूरे दिन दफ्तर में जांच पड़ताल करते हुए दस्तावेज खंगाले। यहां बताना होगा कि ब्लैक स्मिथ ट्रांसपोर्ट कंपनी वर्ष 2020 से भारत एल्यूमिनियम कंपनी (बाल्को) में राख परिवहन का काम कर रही। इसके साथ ही लैंको अमरकंटक पावर प्लांट में भी इस कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग का काम चल रहा। दोनों ही संयंत्र के राखड़ डैम भर चुके हैं और डैम से राख निकाल कर लो-लाइन एरिया में डंप किया जा रहा। अब तक यह कंपनी 150 करोड़ से अधिक का ट्रांसपोर्टिंग का काम कर चुकी है। गौरतलब हो कि इसके पहले कलेक्टोरेट के खनिज विभाग में तीन बार ईडी की टीम दबिश देकर दस्तावेज जब्त करने की कार्रवाई कर चुकी है। साथ ही कुछ कोयला कारोबारियों के घरों में भी छापेमारी कर पूछताछ की जा चुकी है।
Posted By: Yogeshwar Sharma