कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के मुख्य बाजारों के फुटपाथ में एक ओर व्यवसाइयों ने कब्जा कर रखा है तो दूसरी ओर बिजली विभाग भी पीछे नहीं है। कहीं फुटपाथ पर ट्रांसफार्मर लगा दिया है तो कहीं बिजली के खंभे खड़े कर दिए गए हैं। कब्जा चाहे जिसका भी हो, परेशान आम राहगीर हो रहे हैं। लटकते ग्रीप के साथ अव्यवस्थित ट्रांसफार्मर व खंभों का वर्षों से व्यवस्थापन नहीं किए जाने की वजह से लोगाें के लिए जान माल का खतरा बना हुआ है।
शहर के मुख्य मार्ग में लूज तार वाले बिजली खंभों व ट्रांसफार्म से यातायात नियम के कायदों की धज्जियां उड़ रही है। व्यवस्था के तहत वर्षों पहले लगाए गए ट्रांसफार्मर के खंभों को सड़क चौड़ीकरण करने के बाद उसके जगह पर ही छोड़ दिया गया है। इस तरह की दशा शहर के घंटाघर, ट्रांसपोर्ट नगर व पावर हाउस रोड में देखी जा सकती हैं। आम लोगाें के लिए बने फुटपाथ पर व्यवसाइयों के अलावा ट्रांसफार्मर खंभों का कब्जा है। टीपी नगर व्यवसायिक दृष्टि से शहर का सबसे अधिक व्यवस्ततम क्षेत्र में शुमार है। मार्ग में बस स्टैंड, माल व मशीनरी सामानों से जुड़े दुकानाें का संचालन होता है। इस लिहाज से लोगाें का भी यहां आने-जाने का क्रम सुबह से ही लगा रहता है। मार्ग किनारे बने फुटपाथ में लोगाें ने जगह-जगह से कब्जा कर लिया है। ट्रांसफार्मर खंभा लगने की वजह से जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने जगह बची भी है वहां व्यवसाइयों ने पार्किंग स्थल बना रखा है। बिजली खंभे व अवैध पार्किंग की वजह से सड़क तंग हो गया है। सामानों को खपाने की होड़ में व्यवसाइयों ने फुटपाथ तक सामग्री फैला रखा है। यह एक दूसरे की देखा-देखी पर की जा रही। प्रतिस्पर्धी व्यवसायी को सामान बाहर रखते देख व्यापारी खुद ही उसी प्रक्रिया को अपना लेता है।
ऐसे में पैदल चलने वालों का सड़क पर चलना पड़ रहा । रही सही कसर को वाहन चालकों ने पार्किंग कर पूरी कर दी है। शहर में व्यवस्थित यातायात के लिए की गई सभी कवायदे धरी की धरी रह गई है। सिटी बसों की सीमिति संचालन की वजह से लोगों की निर्भरता आटो पर बढ़ गई है। जिले में दिनों दिन आटों की संख्या बढ़ती जा रही है। नया बस स्टैंड में अस्थाई आटो स्टैंड का संचालन हो रहा है। ई-रिक्शा की संख्या बढ़ने के बाद स्थान तंग हो गया है। व्यवस्थित स्टैंड नहीं होने कारण आटो चालक जगह-जगह आटो खड़ी करने लगे हैं। फुटपाथ पहले से ही व्यवसाइयों के कब्जे में है, ऐसे में लोगाें को सड़क में पैदल चलना पड़ रहा है।
मवेशियाें की हो रही करंट से मौत
विद्युत वितरण विभाग ने मानसून आगमन के पहले वर्षा काल में बिजली आपूर्ति बनी रहे इसके लिए संधारण कार्य शुरू कर दी हैं। इस दिशा बिजली खंभों से खींचे गए तार के आसपास फैले पेड़ों की शाख की कटाई की जा रही हैं। सूखे पड़ों को उसके हाल पर ही छोड़ा जा रहा है। शहर के भीतर ही हर साल 600 से भी अधिक पेड़ों के शाखों को काटा जाता है। इस बीच ट्रांसफार्मर के आसपास खुले ग्रिफ, खंभों के टूट ग्रिड आदि को नहीं बदला जाता। वाहन की चपेट में आकर बिजली खंभे टूटते हैं। वहीं ट्रांसफार्मर की चपेट में मवेशी काल के ग्रास बन जाते हैं।
वितरण विभाग के अफसर हैं जिम्मेदार
फुटपाथ पर हो रही बेजा कब्जा के लिए एक ओर जहां निगम व जोन के अधिकारी जिम्मेदार हैं, वहीं ट्रांसफार्म को व्यवस्थान कराने की जिम्मेदारी वितरण विभाग के अफसरों की है। जिस तत्पतरता से अधिकारियों को कार्य करना चाहिए उसमें सुस्ती बरती जा रही है। टीपी नगर जैसे व्यस्त मार्ग में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित निरीक्षण जरूरी है। दायित्व का निर्वहवन नहीं करने का खामियाजा आम लोगाें को भुगतना पड़ रहा है। समय रहते कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण एक व्यवसायी के देखा देखी दूसरे भी सड़क पर कब्जा करने लगे हैं। फुटपाथ पर हो रहे कब्जे को लेकर सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने से न केवल शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही बल्कि सुंदरीकरण पर भी ग्रहण लग रहा।
क्या कहते हैं लोग
खंभों का किया जाए व्यवस्थापन
सड़क किनारे फुटपाथ तो बनी है लेकिन ट्रांसफार्मर खंभे व व्यवसाइयों का कब्जा होने की वजह से पैदल चलने वाले आम राहगीरों का सड़क पर चलना मुश्किल है। लंबे समय से खंभों का व्यवस्थापन नहीं होने से लोगों के लिए परेशानी का सबब साबित हो रहा है। अब आम दिनों में भी वाहनों की कतार लगी रहती है।
नवरतन विश्वकर्मा, ढोंढीपारा
सरकारी विभाग ही कायदे तोड़ेंगे तो क्या होगा
फुटपाथ को व्यवस्थित करने नगर निगम अमले के अलावा पुलिस प्रशासन को सजग व सतर्क रहना होगा। एक बार फुटपाथ खाली कराए जाने के बाद अधिकारी वापस मुड़कर नहीं देखते, इसका फायदा अतिक्रमण कारी उठा रहे हैं। नियमित निरीक्षण की आवश्यता है। लघु व्यवसायी नियम की अनदेखी कर रहे पर बिजली विभाग फुटपथ पर कब्जा करे तो भला इसे क्या कहें।
कोमल सूर्यवंशी, पथर्रीपारा
खंभे व्यवस्थित होंगे तो आवागमन होगा सुगम
फुटपाथ पर लगे ट्रांसफार्मर के अलावा वाहन पार्किंग किए जाने से आम राहगीर सड़क पर चलने को मजबूर हैं। ऐसे मे स्थाई हल निकालने की दिशा में कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे फुटपाथ पर चलने वालों को आसानी होगी। खंभे व ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित किए जाने से यातायात व्यवस्था सुगम होगी। पैदल चलने वाले राहगीरों को भी आसानी होगी।
डाकेश्वर श्रीवास, सीएसईबी कालोनी
विद्युत वितरण व्यवथा को दुरूस्त रखने के लिए वितरण विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किया जाता है। मुख्यमंत्री विद्युत वितरण विस्तार के तहत फुटपाथ अथवा सार्वजनिक जगह में लगे खंभों को व्यवस्थापन करने का भी प्राविधान है। पार्षद अथवा जनप्रतिनिधियों द्वारा आवेदन किए जाने पर व्यवस्थापित की जाती है।
अनुपम सरकार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विद्युत वितरण विभाग
Posted By: Yogeshwar Sharma
- # Korba News in Hindi
- # Electricity department
- # flouting rules
- # transformer
- # footpath
- # ye footpath hamara hai