कोरबा मौसम
पूर्वानुमान- अधिकतम - न्यूनतम
14 नवंबर - 31-12
15 नवंबर- 31-13
- जिले में स्थित सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण के साथ बूस्टर डोज लगाया जाएगा। समय सुबह आठ बजे से
- एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के अंतर्गत सेंट्रल स्टेडियम कोरबा में मैच खेल जाएंगे। समय सुबह नौ बजे से
- बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बच्चे रहे स्वस्थ योजना अंतर्गत पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार कराया जाएगा। समय सुबह 10 बजे से
- नईदुनिया परिवार द्वारा आयोजित नन्ही खुशियां कार्यक्रम के तहत बालिका आश्रम रामपुर से बच्चों की बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। समय सुबह 10 बजे
- विश्व मधुमेह दिवस पर लायंस क्लब एवरेस्ट व विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में निश्शुल्क मधुमेह जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में आयोजित किया जाएगा।
- समय सुबह 10 बजे से
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों की भर्ती के लिए मंगाए गए आवेदनों की अंतिम वरीयता सूची पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दावा आपत्ति ली जाएगी।समय सुबह 10.30 बजे से
- गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए अनुसूचित जाति नर्तक दल अपनी प्रविष्ठियां कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा में जमा कर सकेंगे। समय सुबह 10.30 बजे से
- राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत भू-अधिग्रहित प्रभावितों के मुआवजा वितरण के लिए राजस्व समस्या निवारण शिविर गुमिया गांव में आयोजित किया जाएगा। समय सुबह 11 बजे से
- जिले में रबी फसलों के तैयारी के लिए गांवों में चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को जानकारी देने के साथ विभिन्न योजनाओं में प्राप्त मिनीकीट एवं बीजों वितरण किया जाएगा। समय सुबह 11 बजे से
- तिलहाभाठा- भिलाईबाजार में आयोजित श्रीमद भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ के तहत कलश यात्रा, वेदी पूजन, महात्म्य कथा प्रारंभ की जाएगी। समय दोपहर 12 बजे से
- गेवरा स्थित राधा कृष्ण मंदिर आयोजित में श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तहत पं अनिल शुक्ला द्वारा कथा प्रस्तुत की जाएगी। समय दोपहर 2.30 बजे से
- एचटीपीपी आवासीय परिसर के केटू विहार में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आचार्य कृष्ण महाराज द्वारा सुखदेव- परीक्षित संवाद की कथा प्रस्तुत की जाएगी। समय दोपहर तीन बजे से
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बाल्को द्वारा आदिवासी अनुसूचित जनजाति का आरक्षण कम करने के विरोध में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। समय दोपहर तीन बजे से
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close