कोरबा मौसम
पूर्वानुमान- अधिकतम - न्यूनतम
26 नवंबर- 32-13
27 नवंबर - 32-14
- बाल्को सेवा समाज द्वारा श्रीराम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के तहत प्रात:कालीन पूजा किया जाएगा। समय सुबह 7.30 बजे से
- जिले में स्थित सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण के साथ बूस्टर डोज लगाया जाएगा। समय सुबह आठ बजे से
- इमलीडुग्गू, लक्ष्मणबन, रामनगर, डूग्गूपारा, उपरपारा, प्रगतिनगर काशीपारा, धरमपुर व गजरा में मोबाइल मेडिकल वाहन द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। समय सुबह आठ बजे से
- प्रेस क्लब बांकीमोंगरा के तत्वावधान में बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन बांकी हनुमान चौक पर किया जाएगा। समय सुबह 10 बजे से
- डा बीआर अंबेडकर की 125 वीं जयंती संविधान दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों, संस्थानों, उपक्रमों में संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया जाएगा। समय सुबह 11 बजे से
- ग्राम नवापारा में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्य का आयोजन सामुदायिक भवन में बिहान महिला समूह द्वारा किया जाएगा। समय 11 बजे
- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत 40 वर्ष से अधिक उम्र के महिला वर्ग के लिए जिला स्तर की स्पर्धाओं का आयोजन प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में किया जाएगा। समय सुबह 12 बजे से
- ग्राम छुरी में स्थित रामजानकी (सवाइन) मंदिर में श्रीमद भगवत कथा ज्ञान यज्ञ में आचार्य धरणीधर महाराज द्वारा श्री कृष्ण महारासलीला उद्धव बृगमम व रूकमणि विवाह की कथा प्रस्तुत की जाएगी। समय दोपहर दो बजे से
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा में आयोजित शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। समयो दोपहर दो बजे से
- गेवरा स्थित राधा कृष्ण मंदिर आयोजित में श्रीमद् देवी भगवत कथा ज्ञान यज्ञ के तहत पं अनिल शुक्ला द्वारा कथा प्रस्तुत की जाएगी। समय दोपहर 2.30 बजे से
- रामकथा आयोजन समिति दीपका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दीदी मां मंदाकिनी श्रीरामकिंकर द्वारा श्री राम व श्री राम विवाह प्रस्तुत किया जाएगा।समय शाम पांच बजे से
- ग्राम छुरीकला के बाजार पारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर राम चबूतरा में काशी से आए रामलीला का मंचन किया जाएगा।समय शाम सात बजे से
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close