कोरबा मौसम
पूर्वानुमान- अधिकतम - न्यूनतम
28 नवंबर- 32-14
29 नवंबर - 32-14
- बाल्को सेवा समाज द्वारा श्रीराम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के तहत प्रात:कालीन पूजा किया जाएगा। समय सुबह 7.30 बजे से
- जिले में स्थित सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण के साथ बूस्टर डोज लगाया जाएगा। समय सुबह आठ बजे से
- श्रीराम मंदिर बाल्कोनगर में आयोजित श्रीमद भगवत ज्ञान यज्ञ में आचार्य वाणीभूषण थपलियाल द्वारा तुलसी वर्षा व गीता पाठ कराया जाएगा। समय सुबह आठ बजे से
- छत्तीसगढी फिल्म साथी रे के फिल्म निर्देशक अनुपम भार्गव, हीरो मन कुरैशी व हीरोइन मुस्कान साहू टीपी नगर स्थित प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों से चर्चा करेंगे। समय दोपहर 12 बजे से
- पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम नवापारा में सब्जी विक्रेता संघ की बैठक बाजार के निकट स्कूल परिसर में साप्ताहिक बाजार शेड निर्माण पर चर्चा करने आयोजित की जाएगी। समय दोपहर 12 बजे
- छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक कोरबा प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कोरबा में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। समय दोपहर 12 बजे से
- ग्राम छुरी में स्थित रामजानकी (सवाइन) मंदिर में श्रीमद भगवत कथा ज्ञान यज्ञ में आचार्य धरणीधर महाराज द्वारा हवन पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा कराया जाएगा। समय दोपहर दो बजे से
- आजीविका मिशन से जुड़ी ग्राम जागो बहना समिति की सामुदायिक भवन में दिसंबर माह की कार्य योजना पर चर्चा करने बैठक आयोजित की जाएगी। समय दोपहर दो बजे से
- ग्राम छुरी में आयोजित श्रीमद भगवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथावाचक पं नील नारायण मिश्रा द्वारा व्यास नारद संवाद, भीष्म गीता, परीक्षित जन्म पर कथा प्रस्तुत करेंगे। समय दोपहर तीन बजे से
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नवापारा में आयोजित शिविर में जलसंरक्षण व स्वच्छता, साइबर क्राइम पर बौद्धिक चर्चा की जाएगी। समय दोपहर दो बजे से
- गेवरा स्थित राधा कृष्ण मंदिर आयोजित में श्रीमद् देवी भगवत कथा ज्ञान यज्ञ के तहत पं अनिल शुक्ला द्वारा कथा प्रस्तुत की जाएगी। समय दोपहर 2.30 बजे से
- रामकथा आयोजन समिति दीपका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दीदी मां मंदाकिनी श्रीरामकिंकर द्वारा श्री राम व श्री राम विवाह प्रस्तुत किया जाएगा। समय शाम पांच बजे से
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close