Korba News: कोरबा शहर में कई सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और सरकारी कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों की जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।
कोरबा मौसम
पूर्वानुमान- अधिकतम - न्यूनतम
दो फरवरी - 28-11
तीन फरवरी - 29-12
- जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की बुस्टर डोज लगाई जाएगी। समय सुबह आठ बजे से
- लक्ष्मणवन, बुधवारी, इमलीडुग्गू, विकासनगर, सिंचाई कालोनी, अगारखार, गजरा व रिसदी में मोबाइल मेडिकल वाहन शिविर द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी। समय सुबह आठ बजे से
- स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत कुष्ठ रोग से बचाव, ईलाज एवं कुष्ठ बीमारी से संबंधित भ्रांतियों को दूर लेकर लोगों को जागरूक जिले के सभी ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। समय सुबह 10 बजे से
- जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाते हुए टीकाकरण केंद्रों में शून्य से 16 वर्ष तक के सभी लाभार्थियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए निश्शुल्क टीके लगाए जाएंगे। समय सुबह 10.30 बजे से
- कोहड़िया वार्ड क्रमांक-16 में नवनिर्मित बस स्टाप का लोकार्पण छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा चरणदास महंत की उपस्थिति में किया जाएगा। समय सुबह 11 बजे से
- जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने लाईवलीहुड कालेज में आयोजित रोजगार मेले में शामिल पांच कंपनियों द्वारा 124 पदों की भर्ती की जाएगी। समय सुबह 11 बजे से
- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय प्रवर्तन दल अधिकारियों के क्षमता निर्माण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल टाप इन टाउन के सभाकक्ष में किया जाएगा। समय सुबह 11.30 बजे से
- विधानसभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत निहारिका टाकिज के पीछे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के साथ आमजनों से मुलाकात करेंगे। समय दोपहर 12.30 बजे से
- शांति नगर हाउसिंग बोर्ड बाल्को में स्थापित श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में कथावाचक पं विनय मिश्रा, रासलीला, छप्पभोग, रूखमणि कृष्ण विवाह पर कथा प्रस्तुत करेंगे। समय दोपहर तीन बजे से
- श्री कपिलेश्वर महादेव मंदिर आरएसएस नगर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा अंतर्गत आचार्य राजू भैय्या द्वारा हवन, पूर्णाहुति कराई जाएगी। समय दोपहर तीन बजे से
- युवा समिति ग्राम दादरखुर्द द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भागवताचार्य कृष्णा द्विवेदी द्वारा श्री कृष्ण- रुखमणि विवाह, सुदामा चरित्र कथा प्रस्तुत की जाएगी। समय दोपहर तीन बजे से
- प्रेमनगर कालोनी रजगामार में आयोजित श्रीमद भागवत कथावाचक रमाकांत महाराज द्वारा श्री कृष्ण बाललीला, पुतना वध, गोवर्धन पूजा की कथा प्रस्तुत की जाएगी। समय तीन बजे से
- घंटाघर खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय सामाजिक क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। समय शाम चार बजे से
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- Font Size
- Close