गुड मार्निंग कोरबा... एक बार फिर हम हाजिर हैं आपके सामने आज के कार्यक्रमों को लेकर। शहर में कई सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और सरकारी कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों की जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं। यह खबर पढ़कर आप अपने दिन की बेहतर योजना बना सकते हैं।
कोरबा मौसम
पूर्वानुमान- अधिकतम - न्यूनतम
12 मई- 38- 25
13 मई- 39-26
नगर निगम के अंतर्गत आठ जोन में स्थित केंद्रों में को-वैक्सीन व कोविशील्ड डोज दिन भर लगाई जाएगी।
समय सुबह आठ बजे से
राताखार, पंद्रह ब्लाक, एमपी नगर, बेलगिरी बस्ती, गोपालपुर, श्यामनगर लाटा, चुनचुनी व गजरा में मोबाइल मेडिकल शिविर लगा कर उपचार किया जाएगा। समय सुबह आठ बजे से
प्रयास आवासीय विद्यालयों स्याहीमुड़ी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा नौवीं के लिए चयनित विद्यार्थियों से सत्र 2022-23 में कक्षा 11 वीं के लिए चाइस फिलिंग फार्म भराया जाएगा।
सुबह 10 बजे से
जिले के जिला वनोपज सहकारी संघ के संचालक मंडल के निर्वाचन के लिए राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग ने सदस्यता सूची पुर्नरीक्षण कर जिला नियोजन कोरबा में दावा आपत्ति ली जाएगी। समय सुबह 10.30 बजे से
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर द्वारा विभिन्न पदों में भर्ती के लिए मंगाए गए आवेदनों के पात्र-अपात्र सूची पर दावा आपत्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में ली जाएगी। समय सुबह 10.30 बजे से
बाल्कोनगर स्थित परसाभांठा कांजीहाउस के पास वार्ड क्रमांक 39 एवं 41 में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व महापौर राजकिशोर प्रसाद की उपस्थिति में किया जाएगा।
समय सुबह 11 बजे से
Posted By: Yogeshwar Sharma
- # korba news
- # headlience
- # top news
- # hindi samchar
- # newz
- # breking news
- # hamar korba
- # city toshay korba
- # korba ki khabr aaj kya hai kha