कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पुराना कोसा आफिस छुरी के पास रंक्त रंजित अवस्था में मिली लाश का पर्दा हट गया। प्रेम त्रिकोण की वजह से मछली काटने का परसुल में लोहे के पाइप से प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पहले प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

कटघोरा थाना अंतर्गत 22- 23 मई की रात दो बजे डायल 112 पुलिस टीम को सूचना मिली की कि पुराना कोसा आफिस छुरी के पास एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाश पड़ी है। सूचना पर स्थल पर पहुंची डायल 112 क की टीम ने लाश की शिनाख्त करने का प्रयास किया. इस पर लाश ग्राम छुरी निवासी सुभाष देवांगन पिता स्व बहोरिक राम देवांगन 36 साल की निकली। मृतक के भाई रूपचंद देवांगन 42 साल की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला कायम कर विवेचना कार्रवाई शुरू की। गवाहों का बयान लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। इसमें सिर पर संघातिक हमला किए जाने से मृत्यु होेने की पुष्टि हुई। विवेचना के दौरान जानकारी मिलने पर पुलिस ने बलराम साहू 32 साल निवासी ग्राम-कोसमंदा थाना चांपा, जिला जांजगीर- चांपा हाल मुकाम बजरंग चौक छुरी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पहले तो उसने टालमटोल की नीति अख्तियार की, फिर बाद में टूट गया और हत्या करने स्वीकार कर लिया।

योजना बना कर ऐसे दिया घटना को अंजाम

पूछताछ के दौरान बलराम ने बताया कि गांव की एक महिला से वह बहुत प्यार करता था, लेकिन वह महिला मृतक सुभाष देवांगन से प्यार करती थी और उसे अपना पति मानती थी। बलराम साहू से मोबाइल से बात करती थी लेकिन मिलने से इंकार कर देती थी। बलराम ने बताया कि वह किसी भी हालत में उसे पाना चाहता था, इसलिए उसने सुभाष देवांगन को रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने की योजना तैयार की। इसके तहत अपने घर में रखे मछली काटने का परसुल में लोहे के पाइप को जोड़कर वेल्डिंग कराकर हथियार तैयार किया। काले रंग की नई टी शर्ट दुकान से खरीदा। योजना को अंजाम देने के लिए वह अपने पुराने घर कोसा आफीस के पास रात 12 बजे पहुंचा, तब उसने देखा कि मृतक सुभाष की बाइक रास्ते के किनारे खड़ी है, वह समझ गया कि सुभाष अपनी प्रमिका के मिलने उसके घर पहुंचा है। वह प्रमिका के घर के सामने स्थित अपने पुराने घर में हथियार लेकर छुपा रहा। रात 1.45 बजे सुभाष अपनी प्रेमिका से मिलने के बाद घर से निकल कर बाइक के पास पहुंचा, तभी बलराम ने पीछे से उसके सिर पर धारदार हथियार हमला कर दिया। परसुल वेल्डिंग वाले भाग से टूटकर घटनास्थल पर ही गिर गया, तब वह पाइप लेकर वहां से भाग गया।

तालाब में पाइप व जंगल में फेंका कपड़ा

आरोपित बलराम ने बताया कि भागते समय पाइप को झोरा घाट जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले धरसा तालाब के पानी में फेंक दिया और टी शर्ट तथा लोवर को गांगपुर के जंगल में कच्चे रास्ते के बगल में अलग अलग जगहों पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप, पहने हुए कपड़े, बाइक जब्त किया। घटना स्थल से लोहे का धारदार खून से सना हुआ परसूल भी जब्त किया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़