कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया( एनएसयूआइ ) ने बिहार में एनटीपीसी के अभ्यर्थी छात्रों के साथ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन किया। एनएसयूआइ ने मांग की है कि एनटीपीसी संशोधित परिणाम जारी करें। ग्रुप डी परीक्षा में सीबीटी- 2 हटाई जाएं। नीट पीजी परीक्षा स्थगित की जाए । सभी छात्रों को कांपीटिशन परीक्षा मे अतिरिक्त अवसर मिलें।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर यह मांगे पूरी नहीं की जाएगी तो पूरे देशभर के एनएसयूआइ के छात्र दिल्ली में उग्र आंदोलन करेगें। एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा की जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार देश के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है, उसको लेकर आज हमारे केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर पूरे देश में रेलवे स्टेशन में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस की लाठियां व जेल की सलाखों से छात्र क्रांति की यह आवाज दबने वाली नहीं है। हम सदैव छात्र हित में खड़े हैं , खड़े थे और खड़े रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिवाकर राजपूत, जुनेद मेमन, विशाल राजपूत, वसीम अकरम, अमर जायसवाल, रितेश पांडेय, आशीष कुमार, आयुष तिवारी, जस्सू निषाद, सौरभ सिंह, सौम्या रंजन, देवेंद्र सिंह, प्रियांशु सिंह, हिमांशु दुबे, कमल कांत, ज्योति केंवट, सुमन सारथी, चेतना आनंद, तमन्नाा श्रीवास, विजय वर्मा, नीरज यादव, पंकज प्रसाद, योगेश जयसवाल, मिहिर, जयसु निषाद, शुभम सोनी, दुर्गेश सिंह, काना राजपूत, युवराज यादव, निखिल, खगेश्वर राठौर, उमंग राहुल सिंह, अंश अरोड़ा, कृष्णा, राजिक खान, सोहैल खान आदि उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network