कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तीसरी रेल लाइन का कार्य किए जाने की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) बिलासपुर जोन ने डेढ़ दर्जन ट्रेन को निरस्त कर दिया। वहीं चार ट्रेन को बीच रास्ते में ही समाप्त कर दिया। इससे गेवरारोड- कोरबा- इतवारी पैसेंजर कम एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई। जो 29 व 30 जून को निरस्त रहेगी।
एसईसीआर बिलासपुर जोन प्रबंधन किसी न किसी बहाने ट्रेन निरस्त करने जुटा हुआ है। वहीं जो ट्रेन दौड़ रही हैं उनकी भी चाल बिगड़ गई है और घंटों लेट रही हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले कुछ माह से कोयला लदान के नाम पर ट्रेन का परिचालन बंद रखा गया,अब किसी तरह ट्रेन शुरू हुई तो मेंटेनेंस कार्य की वजह से बंद किया जा रहा है। एसईसीआर के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आटो सिगनलिंग समेत अनेक कार्यो के लिए नान इंटरलोकिंग का कार्य 29 जून सुबह 10 बजे से एक जुलाई को सुबह 10 बजे तक किया जाएगा । इसकी दो दर्जन गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इसमें गेवरारोड-कोरबा- इतवारी एक्सप्रेस भी शामिल है।
29 व 30 जून को रदद होने वाली गाड़ियां
0 दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल
0 गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल
0 गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू
0 इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू
0 कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस
0 इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस
0 बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस
0 30 जून व एक जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
0 29 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
0 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस
0 29 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस
0 30 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
0 29 जून को निामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस
0 29 व 30 जून 2022 को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
0 30 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस
0 29 व 30 जून को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी
0 30 जून, एक व दो जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
शाम को कोरबा- बिलासपुर- रायपुर की सुविधा नहीं
गेवरारोड़- कोरबा- इतवारी शिवनाथ पैसेंजर कम एक्सप्रेस को रेल प्रबंधन पिछले 15 दिनों से कोरबा- गेवरारोड़ तक निरस्त रखा है और इसकी अवधि बढ़ा कर 10 जुलाई कर दी गई है। इस बीच कोरबा- इतवारी के मध्य ट्रेन चलाई जा रही है, पर अब 29 व 30 जून को निरस्त किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। खास तौर पर शाम के वक्त कोरबा से चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग के लिए कोई ट्रेन सुविधा नहीं रहेगी। रेल प्रबंधन इस ट्रेन को बिलासपुर तक चला सकता था, पर कोयला लदान की आड़ में ट्रेन का परिचालन बंद रखा जा रहा है। वहीं कोरबा से शाम चार बजे विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ही रायपुर तक जाने के लिए अंतिम ट्रेन रहेगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close