कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जेंजरा के पास तेज रफ्तार यात्री बस बाइपास मार्ग से आ रहे ट्रक से टकरा कर अनियंत्रित हो पलट गई। घटना में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें तीन को गंभीर रूप से चोंट लगी। घटना के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और डायल 112 की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। छोटे वाहन हो या फिर बड़े वाहनों को तेज गति से चालक चला रहे हैं। इससे दुर्घटनाएं बढते जा रही है। गुरूवार को कटघोरा थाना अंतर्गत तेज रफ्तार बस पलट गई। बताया जा रहा है कि कटघोरा के जेंजरा बाइपास चौराहे पर कोरबा से कटघोरा की ओर आ रही तेज़ रफ़्तार साईं कृपा बस क्रमांक सीजी 11 जी 1109 चौक के पास बाइपास मार्ग से आ रहे ट्रक से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके साथ ही चौराहे पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बस में बैठे यात्रियों के चीख पुकार की आवाज़ आने लगी। इस बीच किसी ने घटना की जानकारी कटघोरा पुलिस व डायल 112 को दी। दोनों टीम एक साथ स्थल पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस व डायल 112 की मदद से नजदीकी अस्पताल कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बस में सवार महिला व बच्चे समेत लगभग 20 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया। इसमें 12 ,से ज्यादा यात्रियों को चोट आई हैं और उनमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों का कटघोरा अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बस व ट्रक को जब्त कर आरोपित बस चालक के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना में लिया है।

इन यात्रियों को लगी चोंट

बस में सवार जिन यात्रियों को चोंट लगी। उनमें गोवर्धन 28 वर्ष के कान व हाथ, रेहान छह वर्ष के कान व हाथों की उंगलियों में, सकीना 30 वर्ष कंधे व सिर पर, प्रिया रेड्डी के कान व हाथों की उंगलियों में अंदरूनी चोट, मंजू गढेवाल 23 वर्ष सिर पर गंभीर चोट, मो निशाद 25 वर्ष छाती में चोट, भरत लाल 21 वर्ष व राजू कुमार मिश्रा 38 वर्ष के शरीर में गंभीर चोट आई है।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़