कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ये फुटपाथ हमारा है, नईदुनिया के इस अभियान का असर दिखने लगा है। पिछले तीन दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही। निगम प्रशासन का बेजाकब्जा हटाओ तोड़ूदस्ता टीम ने गुरूवार को सुभाष चौक मार्ग में दुकानों के सामने सामान फैलाकर रखने वाले व्यवसाइयों को वापस सामान दुकान के अंदर रखवाया। पुष्पलता उद्यान के सामने सड़क किनारे फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाने वाले फल व्यवाइयों के ठेले खोमचे से सड़क को मुक्त कराया गया।
अभियान को मूर्तरूप देने में नगर निगम के तोड़ूदस्ता प्रभार योगेश राठौर के नेतृत्व कार्रवाई करने कर्मचारियाें का दल गुरूवार की सुबह घंटाघर पहुंचा। बताना होगा कि शहर में आवागमन सुगम बनाने के लिए निगम प्रशासन ने फुटपाथ का निर्माण कराया है। आम व्यवसाइयों ने इस पर अपना सामान फैला कर कब्जा कर लिया है। सतत कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से आम राहगीरों को फुटपाथ की जगह सड़क पर चलना पड़ रहा हैं। इस समस्या को लेकर नईदुनिया ने अतिक्रमण वाले स्थलों का खबर प्रकाशित कर अभियान चलाया। इसके बाद निगम व प्रशासन ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले दिन बुधवारी मार्ग में पौनी पसारी की जगह सड़क पर सामान फैलाकर रखने वालों से फुटपाथ को खाली कराया। दूसरे दिन महाराणा प्रताप मार्ग में अतिक्रमण किए गए फुटपाथ को मुक्त कराया।
बेजाकब्जा हटाओ और तोड़ूदस्ता के नोडल अधिकारी योगेश राठौर ने बताया कि सड़क में दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दुकानदारों को दी गई और सामानों को दुकान के अंदर रखवाया गया। अधिकारी ने कहा कि फुटपाथ पर आम राहगीरों का अधिकार है। अधिकारी ने बताया इस बार फिर सामान फैलाकर रखने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। यहां बताना होगा कि नईदुनिया की टीम ने सामान फैलाकर रखने की समस्या के अलावा सड़क पर ठेला गुमटी लगाने से होने वाली समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस पर भी कार्रवाई करते हुए तोड़ूदस्ता टीम के सड़क फल दुकान व चाट, गुपचु ठेला चलाने वालों से मुक्त कराया है। गुरूवार को कोसाबाड़ी में संचालित हटरी के सामने दुकान लगाने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। सब्जी लगानें वालों से फुटपाथ को मुक्त कराया गया है। राठौर का कहना है कि आगामी दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
चौपाटी में दुकान संचालन की नहीं हुई शुरूआत
निगम प्रशासन ने सुभाष चौक से लेकर घंटाघर के बीच कार्रवाई तो शुरू कर दी है, लेकिन गुमटी ठेलों का ओपन थियेटर में अब भी कब्जा है। स्मृति उद्यान के पीछे चौपाटी बनने के बाद अब भी उसकी उपयोगिता शुरू नहीं हुई है। गेट में ताला भी नसीब नहीं है। दुकान संचालन नहीं होने की वजह से चौपाटी असामाजिक तत्वों का डेरा बन गया है। दुकान संचालन की दिशा में पहल नहीं की गई तो सड़क से हटाए गए ठेलों का फिर सड़कों के किनारे लगना तय है।
टीपी नगर व सीतामढ़ी में भी कार्रवाई की जरूरत
फुटपाथ पर बेजाकब्जा की समस्या केवल घंटाघर, सुभाष चौक व कोसाबाड़ी चौक तक ही सीमित नहीं है। टीपी नगर और सीतामढ़ी क्षेत्र में भी कार्रवाई की जरूरत है। मामले तोड़ूदस्ता प्रभारी का कहना है कि कार्रवाई के लिए शहर के आठ अलग-अलग स्थानों को चिन्हित किया गया है। इनमें सीतमाढ़ी व टीपी नगर क्षेत्र भी शामिल है। दो तीन बाद चिन्हांकित किए गए अन्य क्षेत्र में शुरूआत की जाएगी। इसमें फुटपाथ पर रखे सामान के अलावा व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाले आटो पर भी कार्रवाई की जाएगी।
एक भी पार्षद ने नहीं की ट्रांसफार्मर विस्थापन की मांग
विद्युतीकरण व्यवस्था के तहत वर्षों पहले लगाए गए ट्रांसफार्मर के खंभों को सड़क चौड़ीकरण करने के बाद उसके जगह पर ही छोड़ दिया गया है। इस तरह की दशा शहर के घंटाघर, ट्रांसपोर्ट नगर व पावर हाउस रोड में देखी जा सकती हैं। विडंबना यह है कि ट्रांसफार्मर विस्थापन के संबंध में अभी तक एक भी पार्षद ने पहल नहीं की है। विद्युत वितरण विभाग के कार्यपालन अभियंता का कहना है कि व्यवथा को दुरूस्त रखने के लिए वितरण विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किया जाता है। मुख्यमंत्री विद्युत वितरण विस्तार के तहत फुटपाथ अथवा सार्वजनिक जगह में लगे खंभों को व्यवस्थापन करने का भी प्राविधान है।
फुटपाथ होने वाले कब्जा को हटाने की कार्रवाई लगातार जा रहेगी। अभी घंटाघर, बुधवारी से लेकर सुभाष चौक और कोसाबाड़ी में कार्रवाई चल चल रही है। स्थिति में सुधार आने के बाद टीपी नगर और सीतामढ़ी में भी चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।
खजांची कुम्हार, अपर आयुक्त, नगर निगम
Posted By: Yogeshwar Sharma
- # Korba News in Hindi
- # ye footpath hamara hai
- # Removed the spread goods
- # made the road free of carts