कोरबा। एसईसीएल गेवरा के उर्जा नगर की घटना ऊर्जा नगर मकान नंबर सात में बीती रात लगभग दो बजे अज्ञात व्यक्तियों ने जगजीवन रात्रे के घर पहुंचकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बता दें कि जगजीवन एसईसीएल गेवरा में केटेगरी वन के पद पर कार्यरत था, उम्र 32 वर्ष उनके साथ उनका परिवार घर में रह रहा था।
जब यह घटना घटी तब उसकी पत्नी घर में ही थी। उसने पुलिस को बताया कि जब दो बजे रात को कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो मेरे पति ने दरवाजा खोला।
मैंने पूछा कौन है तो कहा मेरे दोस्त हैं। पानी मांगा पानी का बोतल वह लेकर के आया तो रूम के अंदर घुस कर धारदार हथियार से उनके चेहरे पर वार किया, वह डर गई और दोनों बच्चों को लेकर दूसरे कमरे में चली गई। बहराल पुलिस अंधे कत्ल के इस मामले की जांच कर रही है।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- # Korba crime news
- # Murder in korba Korba News
- # Korba news in hindi
- # Korba headlines
- # Chhattisgarh news