कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अर्जित भूमि एवं पेड़ो का वर्तमान दर से मुआवजा देने समेत विभिन्न मांग को लेकर रेल कारिडोर का काम प्रभावितों ने बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि सात दिवस के भीतर समस्या का निदान नहीं किए जाने पर रेल कारिडोर के पथ पर जोताई कर फसल की बुआई की जाएगी।

ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ किसान सभा के अगुवाई में लाल झंडे गाड़कर गेवरा-पेंड्रा रोड रेल कारिडोर निर्माण के लिए पुरैना के पास पुल निर्माण काम रोक कर विरोध प्रदर्शन में बैठ गए। किसानों के आक्रोश को देखते हुए कटघोरा के नायाब तहसीलदार व बांकी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान प्रभावित किसान शिवरतन सिंह कंवर,मोहपाल सिंह, अजित सिंह, जगदीश, भैया राम ने आरोप लगाया कि उनकी अधिग्रहित जमीन और पेड़ों का मुआवजा उन्हें अभी तक दिया गया है और जमीन रेल कारिडोर में जाने के बाद दो साल से कार्यालय का चक्कर काट कर थक चुके हैं। इसलिए मड़वाढोढा पुरैना के पास रेल कारिडोर का काम रोक कर तैयार रास्ते पर कब्जा कर लाल फीता लगा दिया है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने किसानों को आश्वास्त किया कि जल्द किसानों की समस्या का निराकरण किया जाएगा, लेकिन किसान मुआवजा मिलने तक काम बंद करने पर अड़े रहे और आंदोलन के पहले दिन काम बंद रहा।

किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा,और अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर ने आरोप लगाया है कि मुआवजा के लिए किसानों ने कई बार जिला प्रशासन और रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। किसान सभा किसानों के साथ खड़ी है जहां भी किसानों के अधिकारों को छीनने का प्रयास होगा वहां संघर्ष तेज किया जाएगा। तहसीलदार के समझाइश के बाद भी काम शुरू नहीं होने पर रेल कारिडोर के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की उपस्थिति में गुरुवार को गांव में बैठक करने के सहमति बनी, लेकिन किसान सभा ने तब तक काम शुरू नहीं होने देने की बात कही। इस दौरान दामोदर श्याम, दीना नाथ, कृष्णा, संजय यादव, रामायण सिंह कंवर, अजीत सिंह, शिवरतन सिंह कंवर, जगदीश सिंह कंवर, दरबार सिंह, समेत बड़ी संख्या में प्रभावित किसान उपस्थित थे ।

प्रमुख मांगें

0 किसानों को अर्जित भूमि एवं पेड़ों का वर्तमान दर से मुआवजा देने

0 जिन किसानों का कम जमीन खेती करने के लिए बचा है, उसे अधिग्रहण कर किसानों को मुआवजा प्रदान करने

0 पुरैना के पास तीन जगहों पर पुल निर्माण कराने, ताकि किसानों को खेती करने में परेशानी न हो

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़