कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सर्व हिंदू समाज व हिंदू क्रांति सेना के तत्वावधान में 22 मार्च को हिंदू नववर्ष झांकी निकाली जाएगी। विविध सांस्कृति झांकियों के साथ शहर में भव्य भारत का स्वरूप देखने के मिलेगा। उज्जैन का डमरू वादन, बनारस का शिव अघोरी, राजस्थान की ऊंट झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। शोभायात्रा में शामिल जनसमूह का नववर्ष के अवसर पर ड्रोन से पुष्पवर्षा के साथ अभिनंदन किया जाएगा। शहर में श्रीराम, हनुमान, सिंह वाहिनी दुर्गा की आदम कद होर्डिंग चौक-चौराहों की शोभा बढ़ा रहे हैं।

हिंदू नववर्ष की भव्यता बनाये रखने के लिए शहर को भगवामय करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। शहर के प्रमुख चौक चौराहे देवी देवताओं के कट आउट, झालर,बैनर और पोस्टर से सुसज्जित किया गया है। चौत्र शुक्ल प्रतिपदा 22 मार्च को बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली दोपहर एक बजे रानी गेट से शुरू होकर कोसाबाड़ी के हनुमान मंदिर पहुंचेगी। इसके पश्चात दोपहर दो बजे भव्य शोभा कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से से शुरू होगी। टैगोर उद्यान ट्रांसपोर्ट नगर तक शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरेगी। शोभायात्रा में प्रदेश के बस्तरिहा कला और राउत नाचा के साथ मध्यप्रदेश से दुलदुल घोड़ी के साथ देशभर के विभिन्ना संस्कृति से जुड़े वाद्ययंत्र और झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। भगवान शिव, रामभक्त हनुमान की बाहुबली झांकी भी निकाली जाएगी। दिव्य शोभायात्रा का ड्रोन से पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। आकर्षक रैली में छत्तीसगढ़ सुपर स्टार अपने दल के साथ लोक संगीत की प्रस्तुति देते नजर आएंगा। शोभायात्रा में भारत देश की उत्तर से दक्षिण व पूरब से पश्चि संस्कृति की झलक को शामिल किया गया हैं।

वंदनवार से सजाए जा रहे चौराहे

आयोजन जिले सहित देश भर के हिंदू संगठन से जुड़े 50 हजार से भी अधिक सदस्य व कार्यकर्ता शामिल होंगे। शोभा यात्रा का जगह जगह सत्कार होगा। इसके लिए स्थल सुनिश्चत किए गए है। जिन मार्गों से होकर शोभायात्रा गुजरेगी उन मार्गों को तोरण व वंदनवार से सुसज्जित किया जा रहा है। टीप नगर चौक को भगवा वस्त्र से सुज्जित किया गया है। टीपी नगर से पावर हाउस रोड को इलेक्ट्रिक झालर से सुसज्जित किया गया। राम, हनुमान, दुर्गा आदि के होर्डिंग्स रात होते ही इलेक्ट्रिक डेकोरेशन से चमक उठते है।

ये झांकिया रहेंगी आकर्षण के केंद्र

दुर्गा वाहिनी शंखनाद, डमरू वादन उज्जैन, निशान बाजा उड़ीसा, करमा नृत्य लेमरू, पंथी नृत्य अजगर बहारा, राउत नाचा बिलासपुर, ढाक बाजा पश्चिम बंगाल, क्रेन लाइट्सअप कोरबा, स्वर माला दुर्ग, आतिशबाजी रायपुर, गतका पंजाब, धुमाल कोरबा, लाइव झांकी उत्तर प्रदेश, ढोल ताशा इतवारी, बाहुबली हनुमान दिल्ली, शिव अघोरी वाराणसी, ऊंट झांकी जयपुर राजस्थान, घोड़ बग्घी गिधौरी, रौद्र काली उत्तर प्रदेश, राधा कृष्ण वृंदावन, पहाड़ी कोरवा मशाल ग्राम कोल्गा।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close