कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कर्ज से परेशान एक किसान ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। आर्थिक तंगी की वजह से उसे अपने दो खेत को गिरवी रखना पडी थी। दिनोंदिन कर्ज का बढ़ता जा रहा था। बेटी की शादी की जिम्मेदारी थी, अंतत: उसने अपनी जान दे दी।
यह घटना श्यांग थाना क्षेत्र के ग्राम बासीन की है। यहां निवासरत किसान सालिकराम 48 वर्ष ने घर में उसकी पत्नी के अलावा दो पुत्र व एक पुत्री है। पुत्री की शादी होने वाली है। शनिवार के दिन घर के स्वजन गांव में एक परिचित के घर में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से स्वजन जब वापस लौटे, तब सालिकराम को बदहवास हालत में दिखा। पास में ही कीटनाशक दवा की खाली शीशी पड़ी थी। स्वजनों को यह समझते देर नहीं लगी कि सालिकराम ने जहर का सेवन कर लिया है। आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। उसके पुत्र सीरीज राम ने पुलिस को बताया कि कर्ज के चक्कर में एक खेत 40000 हजार व दूसरा खेत 30000 रूपये में गिरवी रखा है उसके पिता ने गांव के ही निवासी एक व्यक्ति से कर्ज लिया था। लौटा नहीं पाने के कारण वे चिंतित रहने लगे और इस बीच उन्हें शराब की लत लग गई। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर रविवार को पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया।
सर्वमंगला मंदिर के पास नहर में मिली अज्ञात युवक की लाश
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दांयी तट नहर में मां सर्वमंगला मंदिर के आगे खैरभवना के पास एक युवक की लाश मिली। पानी में डूबने की वजह से लाश फूल गई है। सूचना पर पुलिस ने शव बाहर निकाल कर मर्च्यूरी में रखा दिया है और शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने नहर में लाश को बहते हुए देखा। थोड़ी देर बाद खबर फैलने पर स्थल पर भीड़ लग गई। इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। स्थल पर पहुंची उरगा पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए उपस्थित लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मृत युवक की उम्र लगभग 25 से 30 साल की लग रही है। युवक कहां का रहने वाला है, अभी पता नहीं चल सका है। युवक की मौत पानी में डूबने से हुई अथवा कोई अप्रिय वारदात हुई है, इस बारे में फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी है। पहले शिनाख्त करने की कोशिश हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। जिले में पिछले तीन दिन से किसी ना किसी क्षेत्र में महिला या पुरुष की संदिग्ध लाश मिल रही है। पुलिस इन सभी मामलों को सुलझाने जुटी है। तीन दिन पहले पसान थाना क्षेत्र के एक नाला किनारे रेत में दबी महिला की लाश की मिली थी। पुलिस ने लाश बाहर निकाल कर जांच शुरू की, पर अभी तक उक्त लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है और नहीं घटना की वजह सामने आई है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close