कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। शहर में हो रहे अवैध बेजाकब्जा को रोकने के लिए नईदुनिया ने सरकारी जमीन से हटाओ अतिक्रमण अभियान चलाया। खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आई निगम प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को बालको मार्ग के ढेंगुरनाला पुल के समीप किए गए अतिक्रमण को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने हटा दिया। साथ ही संबंधित अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई है कि फिर से बेजाकब्जा करने का प्रयास न करें अन्यथा और अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बालको मुख्य मार्ग पर ढेंगुरनाला के समीप अवैध रूप से ठेला व टेंट लगाकर अतिक्रमण कर व्यवसाय संचालित किया जा रहा था। इस पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने अतिक्रमण स्थल पर जाकर जेसीबी से अवैध कब्जे को हटाया। अतिक्रमण प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि संबंधित अतिक्रमणकारी को हिदायत दी गई है कि फिर से अवैध कब्जे का प्रयास न करें। आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने निगम के मैदानी अधिकारी कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने कार्यस्थलों में अतिक्रमण पर नजर रखें, जहां कहीं भी अतिक्रमण, अवैध कब्जा दिखे, उसकी सूचना अतिक्रमण दस्ते को दें। यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी नया अतिक्रमण न होने पाएं। उन्होंने अतिक्रमण दस्ता प्रभारी को अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त होते ही अविलंब अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई करने कहा। ढेंगुरनाला ही नहीं बल्कि रामपुर शराब दुकान के निकट नीलगिरी नर्सरी, रिस्दी मार्ग, गोकुल नगर के पीछे डीएवी स्कूल के निकट हो रहे बेजाकब्जा को भी नईदुनिया ने अभियान के दौरान सामने लाया था। इन स्थानों में तत्काल कार्रवाई की जरूरत है। समय रहत बेजाकब्जा नहीं हटाया गया तो निगम प्रशासन को विकासमूल कार्यों के लिए जमीन के लाले पड़ जाएंगे। भू-माफियओं के खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत होगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close