कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर का मुख्य बाजार टीपी नगर में अव्यवस्थित यातायात का खामियाजा आम लोगाें को भुगतना पड़ रहा है। पाम माल में पार्किंग की सुविधा होने के बाद भी सड़क से लगे फुटपाथ पर अवैध पार्किंग की समस्या बरकरार है। आसपास के व्यवसाइयों ने फुटपाथ पर अपना पार्किंग स्थल बना लिया है। साथ ही सामान भी फैला कर रखते हैं। सड़क के किनारे आटो की कतार लगने से राहगीर व्यस्त सड़क पर दुर्घटना की आशंका के बीच पैदल चलने को मजबूर हैं।

शहर के मुख्य मार्ग में यातायात नियम के कायदों की धज्जियां उड़ रही है। आम लोगाें के लिए बना फुटपाथ पर व्यवसाइयों ने कब्जा जमा लिया है। टीपी नगर व्यवसायिक दृष्टि से शहर का सबसे अधिक व्यवस्ततम क्षेत्र में शुमार है। मार्ग में बस स्टैंड, माल व मशीनरी सामानों से जुड़े दुकानाें का संचालन होता है। कामकाजी दृष्टि से शहर का 60 प्रतिशत कार्य का केंद्र टीपी नगर है। इस लिहाज से लोगाें का भी यहां आने-जाने का क्रम सुबह से ही लगा रहता है। मार्ग किनारे बने फुटपाथ में लोगाें ने जगह-जगह से कब्जा कर लिया है। जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने जगह बची भी है वहां व्यवसाइयों ने पार्किंग स्थल बना रखा है। मुख्य मार्ग में व्यवसायिक केंद्र माल में दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहता है। विडंबना यह है कि यहां पार्किंग की सुविधा परिसर में होने के बाद भी फुटपाथ में पूरे दिन वाहनों की कतार लगी रहती है। अवैध पार्किंग की वजह से सड़क तंग हो गया है। सामानों को खपाने की होड़ में व्यवसाइयों ने फुटपाथ तक सामग्री फैला रखा है। यह एक दूसरे की देखा-देखी पर की जा रही। प्रतिस्पर्धी व्यवसायी को सामान बाहर रखते देख व्यापारी खुद ही उसी प्रक्रिया को अपना लेता है। ऐसे में पैदल चलने वालों का सड़क पर चलना पड़ रहा । रही सही कसर को वाहन चालकों ने पार्किंग कर पूरी कर दी है। शहर में व्यवस्थित यातायात के लिए की गई सभी कवायदे धरी की धरी रह गई है।

बेतरतीब खड़े रहते हैं आटो, स्थाई स्टैंड नहीं

सिटी बसों की सीमिति संचालन की वजह से लोगों की निर्भरता आटो पर बढ़ गई है। जिले मंे दिनों दिन आटों की संख्या बढ़ती जा रही है। नया बस स्टैंड में अस्थाई आटो स्टैंड का संचालन हो रहा है। ई-रिक्शा की संख्या बढ़ने के बाद स्थान तंग हो गया है। व्यवस्थित स्टैंड नहीं होने कारण आटो चालक जगह-जगह आटो खड़ी करने लगे हैं। फुटपाथ पहले से ही व्यवसाइयों के कब्जे में है, ऐसे में लोगांे को सड़क में पैदल चलना पड़ रहा है।

जोन अधिकारी हैं जिम्मेदार, पर नहीं है परवाह

फुटपाथ पर हो रहे कब्जे को लेकर सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने से न केवल श्ाहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही बल्कि सुंदरीकरण पर भी ग्रहण लग रहा। निगम प्रशासन व्यवस्था के तहत जोन अधिकारी से से लेकर अतिक्रमण हटाओं तोड़ूदस्ता की गठन की गई है। जिस तत्पतरता से अधिकारियों को कार्य करना चाहिए उसमें सुस्ती बरती जा रही है। टीपी नगर जैसे व्यस्त मार्ग में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित निरीक्षण जरूरी है। दायित्व का निर्वहन नहीं करने का खामियाजा आम लोगाें को भुगतना पड़ रहा है। व्यवस्था बनाने निगम ने करोड़ों रूपये का मल्टीलेबल पार्किंग निर्माण कार्य करा लिया है पर इसे अमली जामा पहनाने में असफल है। समय रहते कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण एक व्यवसायी के देखा देखी दूसरे भी सड़क पर कब्जा करने लगे हैं।

0 क्या कहते हैं लोग

आम राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल

सड़क पर यातायात के दबाव के चलते पहले त्यौहारी सीजन में आवागमन में मुश्किल होती थी। अब आम दिनों में भी वाहनों की कतार लगी रहती है। सड़क किनारे फुटपाथ तो बनी है लेकिन व्यवसाइयों का कब्जा होने की वजह से पैदल चलने वाले आम राहगीरों का सड़क पर चलना मुश्किल है।

अमर साहू, बुधवारी

सड़क सुरक्षा नियम का हो पालन

एक ओर यातायात विभाग की ओर से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत दी जाती हैं। वहीं फुटपाथ के अभाव में लोगाें को सड़क पर चलना पड़ रहा है। शाम के समय वाहनों का रेला लगे होने के कारण पैदल चलने वालों को हलकान होना पड़ता है।

अमर प्रजापति, सीतामढ़ी

स्थाई निदान से राहगीरों को मिलेगी सुविधा

निगम प्रशासन द्वारा बेजाकब्जा करने वालों पर कार्रवार्ई की जाती है लेकिन एक दो दिन बाद फिर से फुटपाथ पर दुकाने सज जाती हैं। ऐसे मे स्थाई हल निकालने की दिशा में कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे फुटपाथ पर चलने वालों को आसानी होगी।

सचिन सचदेवा, इंदिरा चौक

जल्द की जाएगी कार्रवाई

फुटपाथ से बेजाकब्जा हटाने की कार्रवाई की जाती है। अतिक्रमण हटाओ तोड़ूदस्ता अभी अन्य जोन में कार्रवाई कर रहे हैं। एक दो दिन के भीतर टीपी नगर जोन में भी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें विभागीय अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग किया जाएगा।

एपी शुक्ला, जोन अधिकारी, नगर निगम, टीपी नगर

वर्जन

नगर निगम व पुलिस चलाए संयुक्त अभियान

फुटपाथ निश्चय ही आम राहगीरों के लिए बनी है। उन्हे उनका अधिकार दिलाने के लिए निगम और यातायात को साथ मिलकर अभियान चलाना चाहिए। अव्यवस्था के लिए केवल प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं, व्यवसाइयों को भी फुटपाथ से बेजाकब्जा हटाने में सहयोगात्मक रूख अपनाना होगा। शहर हम सबकी है, सुगम यातायात के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करता होगा।

आरती विकास अग्रवाल, पार्षद, वार्ड क्रमांक दो

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़