कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कनकी- पंतोंरा मार्ग पर चलती हुई बाइक में साड़ी का पल्लू फंस जाने से मां व बच्चा नीचे गिर पड़े। घटना में डेढ़ वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। उरगा थाना अंतर्गत यह घटना मंगलवार को हुई। बताया जा रहा है कि जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा के रहने वाले निर्मलकर दंपति दर्री स्थित अपने रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। यहां कार्यक्रम निपटा कर वापस लौट रहे थे, तभी कनकी- पंतोरा मार्ग में महिला के साड़ी का पल्लू बाइक के चक्के में फंस गया और उसे पता नहीं चल सका। अचानक पल्लू खिंचने से वह बच्चे समेत बाइक से नीचे जा गिरी। घटना के वक्त उसकी गोद में डेढ़ वर्ष का बालक हिमांशु निर्मलकर था, जिसे गंभीर चोट लगी। आनन- फानन में उसे उपचार के लिए कोरबा स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया। रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि स्वजनों ने तुरंत बच्चे को कोरबा एक अस्पताल लाए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
गले में गुब्बारा फंसने से बालक की मौत
रायगढ़। गले में गुब्बारा फेंस जाने से सात माह के बालक की स्थिति गंभीर हो गई। बालक को स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से गांव में शोक का माहौल है। जानकारी के मुताबिक आरव सिदार पिता सुधीर सिदार उम्र सात माह ग्राम गढ़उमरिया अनंदडीपा चौकी जूटमिल का रहने वाले हैं। बालक घर में बिस्तर पर सुबह सात बजे गुब्बारे से खेल रहा था। इसी दौरान घर में फटा हुआ गुब्बारा पड़ा था जिसे बालक ने मुंह में लेकर खेल रहा था, गुब्बारा उसके गले में फंस गया। तत्पश्चात जब घर में मौजूद उसके परिजनों ने आरव के निशचेतना में था, शरीर पर कोई हरकत नहीं होता देखकर स्वजनों ने आनन - फानन में मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टरों की टीम ने आरंभिक निरीक्षण के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मेकाहारा अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना लिया है। घटना से गांव में शोक की लहर है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close