Mahasamund Accident : महासमुंद। पिथौरा में नेशनल हाईवे 53 पर देर रात करीब 2 बजे एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। पुलिस टीआई एनके स्वर्णकार ने बताया कि देर रात पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र जा रहे वाहन क्रमांक डब्ल्यूबी 60 जे 5598 ग्राम टेका के पास खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएल 6117 में जा टकराया।
घटना में भारत रविदास, मिथुन सिन्हा, समर्थ सिन्हा, विजय दास की मौत हो गई। इनकी उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है। घायलों में गाड़ी का ड्राइवर कृष्णा सिंह सहित राकेश सिन्हा उत्पल, गोकुल, चिरंजीव सिन्हा हैं, जिन्हें पिथौरा में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रवाना किया गया है। इनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। चारों शवों का पोस्टमार्टम पिथौरा में ही कराया जाएगा। News Updating…
Posted By: Prashant Pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे