महासमुुंद । गांव में संचालित प्राथमिक शाला एक शिक्षक के भरोसे है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसा कहना है बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिरनडबरी के ग्रामीणों का।
ग्रामीणों ने शिक्षक की मांग को लेकर कलेक्टर जनचौपाल में मंगलवार को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों द्वारा शिकायत पत्र में बताया है कि शाला में विद्यार्थियों की संख्या कुल 62 है जिन्हें पढ़ाने के लिए यहां एक शिक्षक ही पदस्थ हैं जिसके चलते उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। क्योंकि पदस्थ शिक्षक ज्यादातर समय स्कूल में सरकारी कार्य में व्यस्त रहते हैं और उनकी अनुपस्थिति में बच्चे पढाई करने की बजाए कक्षा में खेलते हैं या फिर अपनी मर्जी से जो अच्छा लगता है वो करते हैं। ऐसे में उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से कन्हैया चौधरी, बसंती, शौकीलाल, लालाराम और केआर चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रुपये वापसी के लिए पालिसी बांड के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचें निवेशक
महासमुंद वि। प्रदेश के 12 जिलों में चिटफंड कंपनी परिसंपत्तियों को कलेक्टर द्वारा नीलामी कर राशि एकत्रित की गई है। इन जिलों में स्थित चिटफंड कंपनियों में राशि निवेश करने वाले व्यक्ति जो महासमुंद जिला में निवास कर रहे हो वे अपना पॉलिसी बाण्ड जमा किए गए मूल रसीद की पावती के साथ जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर अपनी राशि प्राप्त करने हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। जिन कम्पनियों के परिसंपत्तियों की नीलामी की गई है उनमें दुर्ग में कोलकाता वियर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड दक्षिण गंगोत्री सुपेला भिलाई, एसयूएल के (शुष्क) इंडिया कंपनी,
राजनांदगांव में याल्को रियल स्टेट एंड एग्रो फार्मिंग लिमिटेड, शुभ सॉई देवकॉन कंपनी, रायपुर में गोल्ड की इन्फ्रावेंचर एंड डेसीड बेनिफिट फंड लिमिटेड और निर्मल इन्फ्रा होम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल है। इसी प्रकार कोरबा में साई प्रसाद कम्पनी और मिलियन माइल्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी शामिल है। वहीं धमतरी में सुविधा फार्मिंग एंड एलाइड कंपनी लिमिटेड, सुविधा डेवलपर्स कंपनी एवं क्रिएटिव इंडिया मल्टी स्टेट एग्रो परपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, बिलासपुर में बीएन गोल्ड कंपनी, राजीव प्लाजा बिलासपुर बीएनजी ग्लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इसी प्रकार राजनांदगांव में अनमोल इंडिया कंपनी और सहारा कंपनी की परिसंपत्तियों को नीलाम कर राशि एकत्रित की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close