करगीरोड-कोटा(नईदुनिया न्यूज)। नगर में जर्जर सड़क को लेकर गुरुवार को लोगों का गुस्सा फूटा। उन्होंने जय स्तंभ चौक में मरम्मत की मांग पर चक्काजाम किया। इसकी जानकारी मिलने पर तहसींलदार पंहुचे। उन्होंने समझाइश दिया। इस पर मान गए। इस दौरान एक घंटे तक वाहनों की जाम लगी रही।
नगर में रतनपुर से लोरमी सड़क का निर्माण एडीबी के द्वारा किया जा रहा है। एडीबी की आधी अधूरी सड़क निर्माण और जर्जर होने पर परेशान लोगों का गुस्सा फूटा। उन्होंने चक्काजाम करने का निर्णय लिया। बताया कि एक साल से जयस्तंभ चौक से कोटा थाना तक रोड निर्माण कर ठेकेदार ने छोड़ दिया है। इसके कारण रेलवे स्टेशन तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। जगह-जगह े गड्ढे होने कारण और दिन भर भारी वाहनों के आवागमन से धूल के गुब्बार उड़ने से राहगीरों, दुकानों होने कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। परेशान लोगों ने कोटा जयस्तंभ चौक में कोटा-लोरमी, बेलगहना मार्ग, कोटा बिलासपुर मार्ग में लगभग एक घंटे तक चक्का जाम कर दिया चारों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। चक्का जाम की जानकारी एक दिन पूर्व में उधा अधिकारियों को दे दी गई थी। वहीं च-ा जाम की सूचना पर तहसीलदार, एसडीओपी, पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों ने एडीबी की जर्जर सड़क से होने वाली परेशानी से अवगत कराया और जल्दी ही सड़क निर्माण कार्य करने के लिए कहा। वहीं एडीबी सड़क निर्माण के अधिकारियों ने बताया की अधूरी सड़क कोटा लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाएगा। इस दौरान लोक निर्माण विभाग उपसंभाग एसडीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि शीघ्र सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा लेकिन शासन एवं एडीबी और ठेकेदार की उदासीनता के चलते सड़क निर्माण आज तक पूर्ण नहीं हो सका है । इसके चलते नगर के लोग पिछले करीब दो साल से परेशान हो रहे हैं। कई बार लोगों ने विभागीय अधिकारियों व एडीबी सड़क निर्माण अधिकारी , एसडीएम, कलेक्टर, नेता मंत्री को भी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। लेकिन सड़क की को खोदाई कर छोड़ दिया गया। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। रोड डिवाइडर, सड़क निर्माण के पहले नाली भी जगह-जगह छोड़ दिया गया। वहीं एडीबी सड़क ठेकेदार द्वारा एक साल पूर्व में बनाईं गई सड़क भी अभी से गुणवत्ता विहीन होने के कारण डामर उखाड़ने लगा है। उक्त आशय की जानकारी देकर अधिकारियों की समझाइश पर चक्काजाम समाप्त किया गया। इस दौरान मुख्य मार्ग में चारो ओर वाहनों की कतार लग गई, धरना समाप्त होते पुलिस ने राहत की सांस ली।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे