पेंड्रा। जिले के मरवाही विकासखंड के ग्राम भर्रीडांड में गाज की चपेट में आने से शुक्रवार की रात एक बालक की मौत हो गई। बालक अपने बड़े पिताजी को बुलाने जा रहा था।
शुक्रवार को ग्राम भर्रीडांड के केंवट मुहल्ला निवासी शुभम पिता स्व. प्रेमचंद केंवट के छोटे भाई साहिल कंेवट का जन्मदिन था। इस कारण उसके घर में रिश्तेदारों को रात में भोजन के लिए निमंत्रण दिया था। अपने दादा के कहने पर शुभम बिजली बंद होने अपने बड़े पिताजी चंद्रिका केंवट को खाना खाने के लिए बुलाने और रास्ते में दुकान से मोमबत्ती लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह घर से निकलकर कुछ दूर पहुंचा था। इस दौरान तेज बारिश के साथ गाज गिरने से बालक उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शुभम अपने दादा व मां के साथ रहता था। पिछले साल उसके पिता प्रेमचंद की बीमारी से मौत हो गई थी। वह नवमीं का छात्र था जो पढ़ाई के साथ-साथ अपने दादा के साथ खेती में भी हाथ बंटाता था। एएसआई नवीन मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बालक को आपातकालीन सेवा 108 से मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही लाया गया। जहां डाक्टरों ने परीक्षण पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसका आज पंचनामा तैयार कर पीएम किया गया और उसके पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।मरवाही एसडीएम आनंद तिवारी ने कहा कि शासन की ओर से बालक के स्वजनों को चार लाख रुपये दिया जाएगा। इसके लिए पटवारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। वहीं जनपद उपाध्यक्ष अजय राय का कहना है कि घटना दुखद है पीड़ित परिवार को शिक्षा विभाग से भी एक लाख रुपये दिया जाएगा । इसकी पूरी प्रक्रिया तैयार की जा रही हैं । मरवाही विधायक केके ध्रुव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये प्रदान किया।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close