मरवाही। नईदुनिया न्यूज
मंत्रीमंडल उप समिति द्वारा सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से कराए जाने की सिफारिश की गई है। इसके कारण विपक्षी दलों द्वारा कड़ा विरोध दर्ज किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस संगठन ने फैसले का स्वागत किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहनलाल शुक्ला ने कहा कि शहर के मुखिया का चुनाव अब पार्षद करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि यह व्यवस्था नगरों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ विरोध करना ही बीजेपी का काम रह गया है। भाजपा द्वारा खरीद -फरोख्त बढ़ने की बात कहना, यह सिर्फ भाजपा का चरित्र रहा है इससे प्रदेश की जनता वाकिफ है । उन्होंने कहा कि भाजपा खरीद -फरोख्त कर सत्ता हथियाने पर विश्वास करती रही है जबकि कांग्रेस अपने काम और कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव जीतती है। कांग्रेस में डर का माहौल होने के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सत्ता हासिल कर सरकार बनाने में कामयाब रही है। इसी क्रम में अभी हुए कोंडागांव उप चुनाव में जीत दर्ज की है और आगामी 21अक्टूबर को होने वाले चित्रकूट विधानसभा में भी भाजपा को धूल चटाने में कांग्रेस कामयाब होगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे