रतनपुर(नईदुनिया न्यूज)। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रमेश सूर्या ने कार्यकर्ताओं की पहली बार बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य आम कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना है। कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते है कार्यकर्ताओं के बगैर किसी भी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं होता है। हम सभी को मिलकर कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सपने छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम भविष्य को लेकर देखा है, और उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जो जन कल्याणकारी योजना पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही है उसका लाभ समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचाना है । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पार्टी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के सहयोग और आशीर्वाद से संगठन को मजबूत करेंगे। बैठक में 26 जनवरी को ब्लाक कांग्रेस कमेटी रतनपुर,नगर द्वारा गणतंत्र दिवस मनाए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल , जिला कमेटी के महामंत्री आशीष शर्मा , यासीन खान , नीलिमा सिंह , यासीन अली , इलियास कुरैशी, अनामिका शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष ग्रामीण मेहत्तर कश्यप,चुन्नीलाल सोनी,शत्रुघ्न सोनी, बालकृष्ण मिश्रा, जितेंद्र दुबे, पंकज जायसवाल, जमुना माथुर, दुखीराम सोनी, नारायण यादव, रफीक बेग, राम खिलावन अनुरागी, पूर्णिमा वैष्णव, शकीर मोहम्मद, राजा रावत, रवि रावत, कमल सोनी, मोहर खान, विनय कश्यप, सुधीर दुबे, जतिन अवस्थी, अभिषेक काले, बीआर कमल सेन, जमीर खान, इशाहक खान, सव्वाल बेग,कुमारी बाई यादव, गेंदलाल धुर्वे,जहूर बेग सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे