Mungeli News : मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। देवरी में युवक की सुपारी लेकर हत्या करने वाले आठ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिया गया है।

देवरी के भांठाखार में 21 मई को नहर के किनारे युवक की लाश मिली थी। मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान होने पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में जुटी हुई थी। पुलिस हत्या के मामले को चुनौती के रूप में ली। जांच में जो बातें सामने आई कि पुरानी रंजिश पर सुपारी लेकर हत्या की थी। मोबाइल का उपयोग कर आरोपितों ने मृतक को गड़ा धन (बटुआ) निकालने का झांसा दिया था। सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि 21 मई की शाम को देवरी में एक अज्ञात लाश होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, मौके पर ही बिना नंबर मर्ग पंजीबद्ध कर अंधेरा होने से पंचनामा कार्रवाई नहीं हो पाने एवं लाश की सुरक्षा की दृष्टिकोण से लाश को जिला अस्पताल व मर्चुरी में रखा गया। 22 मई को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टर ने शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर धारा 302 के तहत अज्ञात आरोपितों की पता तलाश शुरू की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी चंद्रमोहन सिंह ने विवेचना एवं आरोपित की पतासाजी करने के लिए कहा। इस पर सिटी कोतवाली मुंगेली से पुलिस की अलग अलग टीम बनायी गई एक टीम देवरी पंचायत भवन में कैंप खोलकर लोगों का कथन दर्ज की दूसरी टीम फिल्ड से सूचना संकलन प्राप्त करने के साथ टीम विवेचना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर काम करने तथा एक टीम साइबर टीम के साथ तकनीकी विश्लेषण में लगाई गई। इन टीमों के अलावा साइबर सेल मुंगेली व विशेष टीम मुंगेली को भी इस अपराध के आरोपितों की पतासाजी के लिए लगाई गई। सभी टीम ने मिलकर हत्या के दो कारणों पर विशेष फोकस किया पहला कारण पूर्व में मृतक एवं उसके परिजन द्वारा दुकाल माथुर के लड़के कोमल की हत्या का रंजिश एवं बटुआ निकालने का लालच विवेचना के दौरान साइबर टीम ने लगभग 22000 मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया। इस पर पुलिस को आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

इस तरह से घटना को दिया था अंजाम

आरोपितों ने घटना को इस तरह से अंजाम दिया था, कि कोई शक भी नहीं कर सकते थे। पूर्व रंजिश को लेकर विद्वेष रखने वाले स्व़ कोमल के पिता दुकाल और उसके पोते छत्रप्रकाश ने देवरी के ललित अनंत के माध्यम से ओडाडबरी निवासी उसके ससुर मेहतरू से संपर्क किया और मेहतरू ने गांव के पवन पात्रे, राहुल भास्कर, उमेंद्र घृतलहरे एवं सत्येन्द्र पात्रे के माध्यम से तीन लाख रुपये की सुपारी देकर मृतक की हत्या की घटना को अंजाम दिया। आरोपित पवन पात्रे, राहुल भास्कर, उमेन्द्र घृतलहरे एवं सत्येन्द्र पात्रे ने मृतक को बटुआ (गड़ा धन निकालने के नाम पर झांसे में फंसाया और मौका देखकर 20 मई को घटनास्थल देवरी भाठाखार में भूवेन्द्र माथुर की हत्या कर दी। आरोपितों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस, साइबर सेल. मुंगेली एवं विशेष टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

पकड़े गए आरोपित

हत्या के आरोपितों में उमेंद्र पिता फागूराम धृतलहरे (35) निवासी ओडाडबरी थाना कुंडा, सतेंद्र कुमार पात्रे पिता गौतम पात्रे (35),पवन कुमार पात्रे पिता गुरु प्रसाद पात्रे (24),राहुल भास्कर पिता चंद्रप्रकाश भास्कर (18), महेतरू पिता दुलार सतनामी (75),ललीत अनंत पिता नैनदास अनंत (53) निवासी देवरी ,संगवा ,छत्रप्रकाश माथुर पिता कोमल माथुर (23) निवासी देवरी , दुकाल माथुर पिता माघो माथुर (75) निवासी देवरी।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़