Mungeli News : मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। सेवा सहाकारी समिति मर्या में मुंगेली शहर के अलावा आसपास के गांव के किसान आते हैं। संगवाकापा, सुरदा,ठाकुर कापा, बिरगांव, सुरीद्याट , नवापारा के किसानों ने वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इसकी गुणवत्ता को लेकर जांच कराने की मांग की है। मामले में उप पंजीयक ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

वर्मी कम्पोस्ट खाद की गुणवत्ता की जांच करने को लेकर समिति के सामने ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। पंजीयन क्रमांक 453 में बड़ी संख्या में किसान रासायनिक खाद यूरिया, रखाड़ ,पोटाश ,डीएपी , बीज लेने पहुंच रहे है। उन्हें बिना वार्मिंग कम्पोस्ट खाद्य के बिना रासायनिक खाद ,बीज ,केसीसी नहीं दिया जा रहा है। किसान मजबूरी में 1000 रुपये का वर्मी कम्पोस्ट खरीद रहे हैं। समिति द्वारा खाद के नाम पर रेती ,मिट्टी दिया गया इस पर वर्मी, कम्पोस्ट ने खाद को किसानों ने लेने से मना कर दिया है।

जो किसानों ने खाद नहीं लिया उन्हें रासायनिक खाद,बीज नहीं दिया गया। इसे लेकर किसानों ने सेवा सहाकारी समिति के सामने विरोध किया। इसके बाद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। किसान विजय यादव ने बताया कि यूरिया, रखाड़ ,पोटाश ,डीएपी, बीज लेने आए हैं। समिति प्रबंधन द्वारा कंपोस्ट खाद की पर्ची 1000 रुपये कटवाने के बाद अन्य रासायनिक खाद, बीज देता है। वर्मी कम्पोस्ट खाद केवल नाम मात्र की इसमें रेती मिट्टी है इससे खेतों की उर्वरक शक्ति कम होगी। मजबूरी में लोग ले जा रहे हैं जो घर पहुंचकर फेंकने के अलावा कुछ भी कम नहीं आएगा। देवराज पटेल ने कहा वर्मी कम्पोस्ट खाद की खरीद अनिवार्य को हटा दिया जाना चाहिए। इसके नाम से मिट्टी दिया जा रहा है। इसी प्रकार की परेशानी भुनेश पटेल ने गिनाई।

क्या कहते हैं अधिकारी

सेवा सहाकरी समिति मुंगेली के प्रबंधक सहदेव पटेल ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट खाद जो संगवाकापा, कंचनपुर गोठान से आई है खराब है रेत और मिट्टी है। इसे किसानों ने लेने से मना कर दिया है। उच्च अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार से उप पंजीयक हितेश कुमार श्रीवास ने कहा मामले में वर्मी कम्पोस्ट खाद की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़