लोरमी(नईदुनिया न्यूज)। लोरमी विकासखंड के तेलियापुरान, खैरवार खुर्द, साल्हेघोरी, उरईकछार, लाखासार में मितानिनों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कोरोना काल में उन्होंने कहा कोरोना महामारी के बीच गांव गांव में लोगों को जागरूक करने का काम की। उनकी कार्यों को महत्वपूर्ण बताते हुए ऐसे कोरोना योद्घाओं को सभी को सम्मान करने की बात कही। उन्होंने मितानिनों के योगदान और सेवाओं को सराहा। उन्होंने मितानिनों का सम्मान किया। कार्यक्रमों में जनपद सभापति विद्यानंद चंद्राकर, रामशरण खांडेकर, ललित सोनी, हेमिन मंगेशकर, पुष्पलता चंद्राकर, देवेंद्र पात्रे, कुलेश्वर साहू, माध्यम पटेल, भावेश शर्मा, देवी प्रसाद शर्मा, विमल कोहली, नरेंद्र साहू, मनमोहन क्षत्रिय, लछनि बाई ध्रुव, सविता भानु कश्यप, पार्वती, हीरा बैस, नर्मदे साहू, सविता बघेल आदि उपस्थित रहे।
गुड़ी में मनाया गया मितानिन दिवस
गुड़ी(नईदुनिया न्यूज)। ग्राम पंचायत गुड़ी में मितानिन दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सरपंच शांति देवी साहू ने मितानिनों के कार्यों को सराहते हुए कहा कोरोना काल में उनके जागरूकता अभियान के कार्यों के कारण लोग बीमारी से बचे हैं। उन्होंने उन्हें सही मायने में कोरोना योद्घा कहा । उन्होंने कहा ग़ुडी जैसे गांव में मितानिन लोगों को जागरूक करने में आगे आई। उन्होंने मितानिन को तिलक लगाकर साड़ी एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। सरपचं शांतिदेवी साहू ने कहा उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा सभी माता स्वरूप मितानिन को उनके सेवा भाव के लिए नमन है। इस अवसर पर ग्राम के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे