पथरिया(नईदुनिया न्यूज)। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले के पथरिया के सभी वर्गों के परिवार के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के लगभग 75000 छूटे हुए सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है। इस कार्य में प्रत्येक ग्रामों के लिए वीएलई., ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, रोजगार सहायकों को महत्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है जो अपने अपने कार्य क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रहे हैं।

कलेक्टर द्वारा प्रगति की समीक्षा करने पर अपेक्षा अनुरूप प्रगति नहीं होना पाया गया। इस पर लक्ष्य प्राप्ति के लिए संबंधित बीएमओ, सीईओ जनपद पंचायतों, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर को कार्य योजना तैयार कर 29 मई को आयुष्मान तिहार महाभियान चलाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने निर्देशित किया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले वीएलई कर्मचारियों को सम्मानित की जाए तथा उदासीनता बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाए। इस पर एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने जनपद अधिकारियों की बैठक ली इसमें प्रत्येक ग्रामों के लिए एक-एक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर महाभियान के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

जिन ग्रामों में परिवार के अधिक संख्या में सदस्य छूटे हुए हैं, ऐसे ग्रामों में अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई एवं अपने अधीनस्थ अमलों को महाभियान दिवस को प्रातः सात बजे से उपस्थित रहकर वीएलई, आरएचओ, रोजगार सहायक के पास सदस्यों को प्रेरित,प्रोत्साहित करके आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त कार्य में ग्राम के सचिव, उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, मेट कोटवारों का सहयोग लेने निर्देशित किया।

शुक्रवार को एसडीएम ठाकुर ने डाड़गाव पहुंचकर ग्रामीणों स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों, ग्राम गौठान समिति एवं महिला स्व सहायता समूहों और ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए सोमवार को गांव आयुष्मान तिहार मानने के लिए जागरूक किया साथ ही सरपंच सचिव को सोमवार तक घर घर जाकर लोगो को प्रेरित करने निर्देशित किए।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़