करगीरोड-कोटा(नईदुनिया न्यूज)। धूमा धान खरीदी केंद्र में किसान के नाम पर धान बेचते बिचौलिया पकड़ा गया। राजस्व टीम ने 136 बोरी धान जब्त की।
धूमा धान खरीदी केंद्र में एक किसान के नाम पर बेचने के लिए 136 बोरी धान लाया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर कोटा एसडीएम हरिओम द्विवेदी के नेतृत्व में तहसीलदार प्रांजल मिश्रा तथा नायब तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि एक किसान के नाम पर 54.40 क्विंटल धान जब्त की गई है। निरीक्षण में किसान द्वारा धान नहीं लाकर बिचौलिया पुरुषोत्तम कुर्मी निवासी लालपुर,जिला मुंगेली द्वारा लाया गया। बाद में संबंधित किसान खरीदी केंद्र पहुंचा उन्होंने बताया कि लाया हुआ धान उनका नहीं है। बिचौलियों द्वारा पर्ची लेकर धान बेचा जा रहा है। मामले में राजस्व विभाग की टीम प्रकरण में पंचनामा तैयार कर धान जब्त कर सेवा सहकारी समिति धूमा के सुपुर्द किया गया। मामले में आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण कलेक्टर के पास भेजा गया। निरीक्षण टीम में नायब तहसीलदार रमेश कुमार, हल्का पटवारी राजेश दुबे, समिति प्रबंधक पुरुषोत्तम कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि धूमा धान खरीदी केंद्र शुरू से ही विवादित रहा है पिछले वर्ष केंद्र में एक ट्रक खाद की अफरा-तफरी करते हुए पकड़ा गया था तथा मृतक किसानों के नाम से धान खरीदी की गई थी मामले में अभी जांच लंबित है। इसे अधिकारियों ने गंभीरता से लेते जांच करने की बात कही थी। किसानों ने बताया कि बगैर प्रबंधक की सहमति के बगैर अवैध धान केंद्र के अंदर प्रवेश कैसे किया, जांच की विषय है। मामले में प्रबंधक का पक्ष लेने की कोशिश की गई उनका फोन बंद होने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close