Mungeli News: मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। मनियारी जलसंसाधन विभाग नहर नाली के भारी वर्षा में बह जाने के बाद मरम्मत को लेकर गंभीर नहीं है। इसकी शिकायत युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश छेदइय्या ने कलेक्टर से करते हुए मरम्मत की मांग की है। मामले में कलेक्टर ने कहा विभाग को कार्यदेश दिया गया है। कार्य नहीं होने पर ठेकेदार से वसूली की जाएगी।
मुंगेली में बीते वर्ष नहर नाली का निर्माण् कराया गया था। वर्षा होने पर नहर का मलबा बह गया। इसकी मरम्मत को लेकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश छेदइय्या के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद भी मरम्मत नहीं की गई है। ज्ञापन सौंपने के बाद अब तक मनियारी जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। कृषकों ने बताया कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी से कार्य करते हैं परिणाम स्वरूप ऐसी स्थिति है।गुणवत्ता युक्त कार्य होने से ऐसी स्थिति नहीं आती।
पूर्व में भी अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन: युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष छेदइय्या के नेतृत्व में सितंबर माह में ज्ञापन सांैंपा गया था। ज्ञापन के बाद अब तक मनियारी जलसंसाधन विभाग के व्यपवर्तन योजना में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने संलिप्त विभागीय अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी।
इस संबंध में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष छेदइय्या ने कहा कि जिले के अंतर्गत मनियारी जलसंसाधन विभाग के द्वारा आगर व्यपवर्तन योजना के तहत ग्राम करूपान माइनर, टेमरी माइनर व मुख्य नहर तक सीसी लाइनिग के कार्य के लिए मे. मां भगवती कंस्ट्रक्शन को ठेका दी गई थी, इसमें आगर व्यपवर्तन योजना के अंतर्गत मुंगेली माइनर-2 करुपान माइनर,टेमरी माइनर एवं मुख्य नहर आरडी16470 मी. से आरडी 16530 मी,आरडी 17220 मी से आरडी 17280 मी एवं आरडी 18690 में से आर डी 18750 मी. तक नहरों में सीसी लाइनिंग कार्य जीर्णाेद्धार एवं नये निर्माण कार्य के लिए अनुबंध क्रमांक वर्ष 14 डीएल 2021-22 अनुबंधित राशि में गड़बड़ी की गई है। नियमों को ताक पर रखकर गुणवत्ता हीन निर्माण किया गया इसके चलते दो करोड़ 14 लाख के निर्माण कार्य मात्र पहली बारिश में बह गया। कृषकों ने उन्हें बताया था कि तीन इंच की ढलाई करनी चाहिए थी ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से केवल एक इंच की ढलाई की गई थी। गुणवक्ता विहीन निर्माण कार्य होने के कारण जगह जगह बड़ी बड़ी दरारें व गड्ढे हैं। इसे लीपापोती कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश की गई है। जांच की जानी चाहिए।
मामले में विभाग को आदेश जारी किया जा चुका है। किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदारों से वसूली की जाएगी ।
- राहुल देव, कलेक्टर
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close