तखतपुर(नईदुनिया न्यूज)। राजस्व शिविर में 61 में से 38 आवेदन का निराकरण तहसील परिसर के राजस्व शिविर में किया गया।

इसमें नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका के लिए, आय जाति निवास प्रमाणपत्र बनाने तथा अन्य राजस्व संबंधी कार्यों के निराकरण के लिए राजस्व शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एसडीएम सूरज कुमार साहू, तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला ने क्षेत्र के किसानों की राजस्व संबंधी समस्या का निराकरण किया। इस अवसर पर कुल 61 आवेदन प्राप्त हुए इसमें से 38 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया। शेष 23 आवेदनों का निराकरण जल्द करने का आश्वासन दिया गया। शिविर में कुआ निवासी नीलम तथा खटोलिया निवासी जगमोहन को नए किसान किताब प्रदान किया गया।

58 मामलों का त्वरित कार्रवाई की गई

मस्तूरी। तहसील कार्यालय में विशेष राजस्व शिविर में प्रकरणों की सुनवाई की गई। इसमें कुल 257 प्राप्त हुए प्राप्त आवेदनों में 58 मामलों का त्वरित कार्रवाई करते हुए शिविर में ही निराकरण किया गया इसके अलावा 28 हितग्राहियों को आरसीसी के प्रावधानों के तहत पांच लाख 12 हजार का चेक वितरित किए गए। शिविर में आए 11 भू स्वामियों को किसान किताब वितरित किया गया तथा 100 से अधिक हितग्राहियों को जाति, आमदनी,आय प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर ही प्रदान किया गया। मस्तूरी के राजस्व शिविर में मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी महेश शर्मा, सहायक कलेक्टर वासु जैन, तहसीलदार अभिषेक राठौर, नायब तहसीलदार अप्रतिम पांडेय, हितेश साहू, उमाशंकर लहरे एवं राजस्व निरीक्षक पटवारी तथा कोटवार के साथ बड़ी संख्या में विकाखसंड के ग्रामीण उपस्थित रहे।

सीपत में राजस्व मामले का निराकरण आज

सीपत। राजस्व संबंधित कार्यों के लिए सीपत तहसीलदार ने नौ फरवरी राजस्व संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया है।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News