करगीरोड-कोटा(नईदुनिया न्यूज)। आदिवासी समाज के लोग अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा कर शिक्षित करेंगे तो समाज शिक्षित होगा। जब समाज शिक्षित होगा तो समूचे आदिवासी समुदाय में जागरूकता आएगी। समुदाय में जागरूकता आने से समाज का विकास होगा। समाज के लोग भोले भाले हैं। उक्त बातें आदिवासी रतनपुरिहा सांवरा समाज के तत्वावधान में वार्ड क्रमांक एक सूदनपारा मे बूढ़ा देव की पूजा तथा समाजिक कार्यालय उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय ने कही।

उन्होंने कार्यक्रम में समाज की लोगों की मांग पर कार्यालय के लिए एक अलमारी तथा कंप्यूटर की मांग को पूरी करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण त्रिवेदी , कोटा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग दिल के अच्छे होते हैं, वे किसी को कभी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं । समाज के लोगों को लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी पढ़ाना चाहिए तथा मदिरा का उपयोग नहीं करना चाहिए। आज आदिवासी समाज में कई लड़के लड़कियां पढ़ लिखकर अफसर बनी हैं। कोटा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण त्रिवेदी ने भी सभा को संबोधित करते उनके संगठन शक्ति को सराहा। उन्होंने कहा आदिवासी समाज के लोग

संस्कृति को संरक्षित किए हुए हैं। उनकी संगठन शक्ति की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

श्इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण दुबे, लक्ष्मी महाराज ,अरुण त्रिवेदी जूनियर, दिल हरण श्रीवास, कुलदीप यादव, जब्बार खान, मधु पांडेय, नाजरा बेगम, शैलेश गुप्ता, बबलू अहिरवार, अशोक अनंत, भरत पटेल, राजू सिदार, संतोष बघेल, धन सिंह आर्मो, राम प्रसाद नेताम, सीताराम जगत, परमेश्वर मरावी ,संतोष मरावी, राज कुमार मरावी ,मनहरण आर्मो, अमित मरकाम, शांतनु नेताम, अशोक मरावी, शशि मरावी, चंद्रशेखर आर्मों, मनोहर जगत , धामिया मरावी, जयप्रकाश मरावी ,परमेश्वर आर्मो ,रामस्वरूप मरावी, माखन नेताम, करण आर्मो, आदि समाज के लोग तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close