तखतपुर(नईदुनिया न्यूज)। तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अनियंत्रित ट्रक के चालक ने मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया। इसमें दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई हैं। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। तीन घंटे के बाद मांग पूरी होने पर माने।
जूनापारा चौकी अंतर्गत भंवराकछार निवासी दीपक यादव (25) अपने साथी अभय पाठक पिता विनोद पाठक (26) निवासी खुड़िया, थाना लोरमी व राजेंद्र कुमार पिता भावर सिंह मसराम (40) निवासी सुरही, खुड़िया के साथ मोटरसाइकिल में टिंगीपुर में दुर्घटना ग्रस्त एक वाहन को देखने के लिए गया था। वहां से तीनों वापस आ रहे थे। तभी भंवराकछार के पास पहुंचे ही थे कि लोरमी की ओर से अज्ञात ट्रक के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सीधे मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। इससे हां मोटरसाइकिल चालक दीपक यादव, अभय पाठक दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे राजेंद्र कुमार दूर जा गिरा, वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देखते हुए आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जूनापारा चौकी में दी। जूनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों युवकों को तखतपुर भेजा। वही गंभीर युवक को तखतपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक दोनों युवक दीपक यादव व अभय पाठक का शादी नहीं हुई है। वहीं राजेंद्र कुमार के दो बच्चे हैं।
तीन घंटे मुख्य मार्ग में चक्काजाम
आक्रोशित परिजन सहित ग्रामीणों ने बांधा के पास लोरमी-कोटा हाइवे रोड़ में चक्का जाम कर दिया। चक्काजाम की जानकारी लगते ही जूनापारा थाना प्रभारी मनोज शर्मा सहित स्टाफ बड़ी संख्या में ग्राम बांधा पहुंचे और चक्काजाम की जानकारी उच्च अधिकारी को देकर अवगत कराया। वहीं पुलिस परिजन को समझाइश दे रहे थे। इसके बावजूद भी नहीं मान रहे थे ,यह सिलसिला 3 घंटे तक चला। इस बीच चक्काजाम में बड़ी संख्या में लोग फंसे रहे। किसी तरह पुलिस ने परिजन व ग्रामीणों को समझाया। दोनों मृतकों के परिजन को मुआवजा राशि दी गई और आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई। इसके बावजूद परिजन माने। इसके उसके बाद चक्काजाम को हटा। इस दौरान तहसीलदार राहुल साहू,तखतपुर के थाना प्रभारी सुमंत राम साहू पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
Posted By: Yogeshwar Sharma