Mungeli News: पथरिया(नईदुनिया न्यूज)। नगर पंचायत परिषद की बैठक में नगर अध्यक्ष ग्वालदास अंनत के साथ सदस्यों की विकास के कार्यों में सर्वसम्मति से मोहर लगी। बैठक में चहुंमुखी विकास के लिए निर्णय लिए गए।
इसमें अलग-अलग वार्डों में सीसी रोड निर्माण कार्य से प्राप्त निविदा जो सबसे कम दर हो इस पर चर्चा की गई। इसमें वार्ड आठ निश्चल गुप्ता के दुकान से बलराम के घर तक सीसी रोड, महमाया प्रवेश द्वार से मंगल के घर तक सीसी रोड निर्माण, मधु के घर से कुमारी के घर तक सीसी रोड निर्माण, बल्लू पान से लोधी भवन तक नाली निर्माण, जगदीश पान भंडार से शिशु मंदिर स्कूल तक सीसी रोड निर्माण, शंकर यादव के घर से मेनरोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य व इसी तरह वार्ड 14 व 15 में विभित्र स्थानों पर सीसी रोड निर्माण कार्य सबसे कम दर निविदा पर करने पर चर्चा हुई। वार्ड आठ में डीएमएफ मद से सतनामी समाज भवन निर्माण एवं साहू समाज, आदिवासी समाज के भवन निर्माण कार्य पर चर्चा की गई। निर्माण कार्यों की धीमी गति पर ठेकेदारों को समय पर काम करने निर्देश दिया गया। कुछ ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया गया। नपं अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत ने कहा नगर विकास उनकी प्राथमिकता है। नगर में विभिन्न विकास कार्यों की शुरूवात हो चुकी है इसमें अधिकांश पूर्ण हो गए है। कुछ कामो के धीमी गति पर संबंधित ठेकेदार को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। सभापति संपत जयसवाल ने कहा नगर विकास के लिए हर संभव निर्णय लिए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही हैं। धीमी चल रहे कार्यों को समय पर पूरा करने कहा गया है लापरवाह ठेकेदरों को ब्लैक लिस्टेड किया गया। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए वार्डों के ट्यूबवेल के संबंध में जल्द ही समस्या दूर करने निर्देश दिया गया है।
बैठक में ये रहे उपस्थित
नगर पंचायत परिषद की बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीतला दिवेदी, पार्षद अनीता मरकाम पार्षद ममता यादव, पार्षद दीपक साहू, पार्षद गिरजेश दिवाकर, पार्षद प्रकाश राय, एल्डरमैन कमल नारायण द्विवेदी, एल्डरमैन तुलसी सोनवानी, एल्डरमैन संतोष पाली व न सीएमओ विक्रम भगत, विकास शर्मा, शुभम बख्तानी अन्य उपस्थित रहे।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close