Mungeli News: मुंगेली (नईदुनिया न्यूज)। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र देश के भविष्य के आधार हैं । उक्त बातें जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने राजपुर व निरजाम स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कही।
उन्होंने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर एवं ज्ञान सागर विद्या मंदिर स्कूल निरजाम में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया । कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मनमोह लिया। स्कूल द्वारा आयोजित खेलकूद एवं विभिन्न् प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं का अतिथि बनर्जी ने सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल जीवन की परंपरा कोई नई नहीं है। सदियों से देश में ज्ञान का स्रोत रही है। हमारे यहां आदिकाल से ही गुरुकुल परंपरा रही है। बड़े-बड़े राजा-महाराजा भी अपनी राजसी वैभव छोड़कर ज्ञान-प्राप्ति के लिए गुरुकुल जाते थे। यहां तक की भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराम भी पढ़ने के लिए गुरुकुल आश्रम गए थे। गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर होता है, संसार को ऐसी सीख दी। स्कूल एक ऐसा पड़ाव है इससे हर व्यक्ति को गुजरना पड़ता है और गुजरना भी चाहिए क्योंकि यह पड़ाव हमें हमारे भविष्य को संवारने में मदद करता है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बाद आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
जिपं उपाध्यक्ष बनर्जी ने वार्षिक परीक्षा की तैयारी में जुटे सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को मन लगाकर पढ़ने की बात कही। इस अवसर पर जनपद सदस्य कुलेश्वर बारमते, ग्राम सरपंच राजपुर, बेबी कुमारी बर्मन, राजा बर्मन, भवानी माथुर, हजारी राम साहू, रामप्रसाद साहू, योगेश्वर साहू एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close
- # student
- # anniversary
- # mungeli news