पेंड्रा(नईदुनिया न्यूज)। जिले के पेंड्रा नगर पंचायत सहित 222 पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन बिछाकर घरों तक पानी पहुंचाने की योजना में करोड़ों के काम किए जा रहे हैं। डेढ़ साल बाद निर्माण अधर में है। इसके कारण लोगों को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों से इस ओर ध्यान आकृष्ट किया है।

केंद्र सरकार के द्वारा नल जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत डेढ़ वर्ष से पाइप लाइन बिछाकर घरों में पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। परंतु अभी तक नल के हलक सूखे हैं। आम नागरिकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही नल जल मिशन योजना कार्य में गति नहीं होने से इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई है। भीषण गर्मी के कारण नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या है। इसके बाद आम नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों ने बताया कि कहीं पर काम अधूरे और कहीं पर बंद कर दिया गया है। लोगों ने कहा शासन की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है नहीं तो और कोई कारण नहीं कि तय समय सीमा में काम हो। योजना के अंतर्गत हर घर को पानी मिले केंद्र सरकार की यह योजना में केंद्र एवं राज्य सरकार की बराबर की राशि है ताकि हर घर में पीने का पानी की व्यवस्था हो सके। विगत डेढ़ वर्ष पूर्व पेंड्रा विकासखंड के अमरपुर ग्राम पंचायत में लगभग 78 लाख रुपये स्वीकृत हुई है।

जनप्रतिनिधियों ने िगनाई समस्याएं

अमरपुर की उपसरपंच प्रीति गुप्ता ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य काफी दिन से बंद है। के ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा नहीं मिली है। पानी की समस्या गर्मी में ज्यादा है। अधिकारी इसे लेकर गंभीर नहीं है। इसी कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा नेता एवं पार्षद राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि शासन की योजना से आम लोग वंचित है। भीषण गर्मी में ग्रामीण एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। पीएचई विभाग बेखबर है। केवल ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

अमरपुर सरपंच सावित्री परदेसी ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य आधे अधूरे होने की वजह से आम नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीएचई विभाग को कई बार इस मामले में लिखित शिकायत की गई है मगर अभी तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है।

सावित्री परदेशी ने कहा कि ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है। गर्मी के दिनों में पानी की संकट वर्षों बाद भी यथावत है।

शीघ्र ही पहुंचेगा घरों में पानी

कार्यपालन अभियंता पीएचई आरके उरांव ने बताया कि टेक्निकल परेशानियों की वजह से काम अधूरे पड़े हैं इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और आम नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़