कोटमी(नईदुनिया न्यूज)। कोटमी बस स्टैंड में एक ही परिवार के तीन सदस्य करेंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसकी मां और चाची की झुलसने के बाद स्थिति गंभीर है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पेंड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटमी चौकी क्षेत्र के सकोला गांव में मंगलवार को सुबह ममता गुप्ता घर के बरामदे के पास तार पर कपड़ा सूखने के लिए डाल रही थी। वहीं पास से बिजली का तार गुजरा हुआ था। तार में अचानक करेंट आ गया। करेंट लगने के बाद वह चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर उसकी देवरानी रत्ना गुप्ता मौके पर पहुंची और जेठानी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वो भी करेंट की चपेट में आ गई। इन दोनों की आवाज सुनकर एक और देवरानी आई, उसने भी दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह करेंट लगने के बाद गिर गई, इसलिए उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। इधर शोर सुनकर नितिन गुप्ता (21 वर्ष) घर के बरामदे में पहुंचा। उसने मां ममता और चाची रत्ना को करंट लगा देखा, तो उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन कपड़े गीले थे, इसलिए वह भी करंट की चपेट में आ गया।
इसके बाद लोगों ने सभी को बचाया और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डाक्टरोंं ने युवक नितिन गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां और चाची की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है।
Posted By: Yogeshwar Sharma