नारायणपुर। बस्तर संभाग के इंद्रावती, बीजापुर,ओरछा ब्लाक सहित लगभग 90 गांवों के सात हजार ग्रामीणों ने राशन पानी लेकर ओरछा मंडाली पारा के मुख्य मार्ग में सड़कजाम कर दिया है। ग्रामीणों ने अपनी छह सुत्रीय मांग गांवों में सड़क निर्माण बंद करने,नये पुलिस कैम्प को वापस करने, पुलिस द्वारा महिलाओं पर अत्याचार न करने ,ब्रेहबेड़ा आंदोलन पर बैठे महिलाओं की नहाते समय पुलिस द्वारा ड्रोन से वीडियो बनाने,झुठी मुठभेड़ में बेकसुर आदिवासियों की हत्या करने, बस्तर में आदिवासियों के आंदोलन में हमला को बंद करने की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए हैं।

इससे रविवार को सुबह से ही ओरछा मार्ग में वाहनों के पहिए थम गये है। रविवार सुबह ओरछा से मुख्यालय की जाने वाली यात्री बस भी ओरछा में ही फंसी रही । हजारों की संख्या में महिलाओं ने अपने दुधमुंहे बच्चों को लेकर शनिवार रात से ही राशन पानी लेकर ओरछा मार्ग में डेरा डाल दिया है ।

हजारों की संख्या में आंदोलन पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पुरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। ग्रामीणों के ओरछा मुख्य मार्ग में चक्काजाम करने से ओरछा का मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है । इससे आम लोगों को काफी तक़लिफों का सामना करना पड़ रहा है।

गीट्टी से भरी टीप्पर को रोका

ओरछा मंडाली के पास मुख्य मार्ग में आंदोलन में बैठे हजारों की संख्या ग्रामीणों ने बांलेगा से ओरछा ले जा रही 3 टीप्पर गीट्टी को मंडाली में ही रोक दिया । इससे वाहन चालक घंटों सड़क खुल्लने का इंतजार करता रहा वहीं गरियाबंद जिले से अपने पुत्र स्वास्थ्य कर्मि से मिलने जा रहे पिता को भी आंदोलन रत ग्रामीणों ने मंडाली में ही रोक दिया।

चक्काजाम से छोटेडोंगर ओरछा मार्ग में पसरा सन्नाटा

ओरछा मार्ग के मंडालीपारा मुख्य मार्ग में बैनर पोस्टर लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जता रहे हैं । इसमें ओरछा मुख्य मार्ग में चक्काजाम करने से छोटेडोंगर ओरछा मार्ग में वाहनों के पहिए थम गये है जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था।

आमदई खदान व रावघाट परियोजना बंद करने का लगाया नारा

आंदोलनरत ग्रामीणों ने धरना स्थल पर अपने पारंपरिक हथियार तीर धनुष कुल्हाड़ी लेकर आमदई लौह अयस्क खनन व रावघाट परियोजना बंद करने का नारा लगा रहे हैं।

कड़कती ठंड में अलाव जलाकर रात बिता रहे हैं ग्रामीण

शनिवार सुबह से ही बस्तर संभाग के हजारों ग्रामीणों ने मंडाली पारा के पास राशन पानी लेकर डेरा डाल दिया है।कंडाके की ठंड से बचने के लिए महिलाएं अपने दुधमुंहे बच्चों को लेकर कंडकती ठंड में अलाव जलाकर रात बिता रहे हैं

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News