नारायणपुर। जिला बल, छसबल, आइटीबीपी, बीएसएफ के द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में नारायणपुर से डीआरजी की पुलिस पार्टी बुधवार को ताड़ोकी से मुरनार की ओर एरिया डामिनेशन कर रही थी। ग्राम धौसा एवं मुरनार के मध्य पहाड़ी (थाना ताड़ोकी जिला कांकेर) में सर्चिंग के दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा डम्प किए गए पांच-पांच किलो के दो नग टिफिन बम, दो नग बैनर, वायर व एक नग बैटरी 01 बरामद किया। बैनर से पता चला है कि यह सामान किसकोड़ो दलम का है।
-----------
कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर आरोपित फरार
जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र नयामुंडा निवासी निगरानी बदमाश बुधवार को कोर्ट के टायलेट से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उस पर कई मामले लंबित होना बताया गया है। इसके पहले भी वह पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज जोशी को बोधघाट पुलिस ने आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया था। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था। मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने के पहले शाम करीब चार बजे उसने सुरक्षाकर्मियों से टायलेट जाने की बात कही। काफी देर तक जब वह नहीं निकला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर भीतर देखा। वह खिड़की का ग्रिल तोड़कर फरार हो चुका था। पुलिसकर्मियों ने पूरा अदालत परिसर छान मारा पर वह रफूचक्कर हो चुका था। बताया गया है कि उस पर नारकोटिक्स, मारपीट समेत कई मामले दर्ज हैं। इसके पहले भी वह दो बार पुलिस अभिरक्षा से भाग चुका है। पुलिस ने फरार आरोपित के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। उसकी पतासाजी की जा रही है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Two tiffin bombs
- #Naxalite banner and battery recovered
- #Chhattisgarh Narayanpur News
- #Chhattisgarh Narayanpur News in Hindi
- #Narayanpur Latest News
- #Narayanpur Headlines