रायगढ़। थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में बिलाईगढ़ पुलिस ने नवगठित जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम छपोरा में रेड कार्रवाई कर आरोपित बलराम हिरवानी के कब्जे से 200 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है। बिलाईगढ़ में पनप रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए थाना प्रभारी विजय चौधरी ने मुखबीर सूचना के आधार पर टीम गठित कर ग्राम छपोरा में रेड कार्रवाई की जहां बलराम हिरवानी के घर पर अवैध कच्ची शराब का जखीरा मिला। साथ ही महुआ शराब बनाने के बड़े-बड़े बर्तन भी जब्त किए गए हैं । पुलिस की कार्रवाई में आरोपित को भागने का मौका तक नहीं मिला और उसे 200 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 20000 एवं शराब बनाने के सामान के साथ बलराम हिरवानी(30) पिता खुशराम निवासी ग्राम छपोरा थाना बिलाईगढ को रंगे हाथ धर दबोचा गया।
बिलाईगढ़ पुलिस की कार्रवाई तीन सटोरियों से 6600 रुपये जब्त
रायगढ़। थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में बिलाईगढ़ पुलिस ने सट्टा पर कार्रवाई करते हुए 3 सटोरियों को धर दबोचा । थाना प्रभारी विजय चौधरी को बिलाईगढ़ क्षेत्र में लगातार मिल रही सट्टा कारोबार की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में रेड कार्रवाई की गई । जिसमें ग्राम परसाडीह से दरसराम जाटवर ग्राम बिशनपुर से लोमेश बंजारे एवं ग्राम गोविदबन से शिवचरण धीवर को लाखों की सट्टा पट्टी के साथ धर दबोचा गया । तीनों सटोरियों पर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 6600 रुपये नकदी रकम जब्त की गई। आने वाले दिनों में अवैध जुआ सट्टा शराब पर बिलाईगढ़ पुलिस की दबिश जारी रहेगी।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close