रायगढ़ ( नईदुनिया प्रतिनिधि) दो हजार के नोट चलन से बाहर होने की घोषणा के बाद जिले वरन प्रदेश में नोट बदली करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित ने जमीन बिक्री की रकम को घर मे दो हजार के नोट के रूप में रखा था।जिसे अज्ञात आरोपित बदली करने के नाम पर लेकर फरार हो गया।इधर पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित पर जुर्म दर्ज कर लिया है।

थाना कोतवाली में भगवानपुर थाना कोतरारोड में रहने वाला पालूराम पटेल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2021 में अपनी डेढ एकड जमीन को 10 लाख रूपये में बिक्री किया था, बिक्री रकम में से 03 लाख रूपये जो 2-2 हजार के 150 नोट थे , उसे लेकर सुबह करीब 11:30 बजे ढिमरापुर चौक पर स्थित युनियन बैंक पर नोट बदलने के लिये आया था । बैंक गार्ड को जमा पर्ची भरने के लिये बोला, उसी समय एक व्यक्ति जिसे पहले भी कई बार गांव में देखा था । उस अज्ञात व्यक्ति ने उसके पास 5-5 सौ का नोट होना कहकर 5 सौ रूपये के नोट की गड्डी दिखाया । अज्ञात व्यक्ति बैंक में उसके पास नकद 02 लाख होना बताया और लाख रूपये लेकर आता हूं कहकर 03 लाख रूपये लेकर चला गया और वापस नहीं आया । थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर बैंक के सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात आरोपित की पतासाजी की जा रही है ।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़