रायगढ़। रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आलम यह है कि नेशनल हाईवे हो या फिर राज्य मार्ग आए दिन बेगुनाहों की जान भारी वाहनों की चपेट में आने से जा रही है। ऐसा ही वाकया एक बार फिर चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के तमनार हमीरपुर मार्ग में बाइक सवार युवक को ट्रेलर ने अपने चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईं।
मौके पर ही मौत
जानकारी के मुताबिक सीडी डीलक्स एच एफ क्रमांक सीजी 13 डब्ल्यू 3823 बाइक से रायगढ़ सप्ताहिक बाजार युवक आ रहा था। इसी बीच वन देवी मंदिर के आगे लापरवाही व तेज रफ्तार ट्रेलर ने ओव्हर टेक करने के दौरान बाइक सवार ठोकर मारकर दिया। इस घटना में युवक के सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इधर हादसे की सूचना स्थानीय लोगो ने चक्रधर नगर पुलिस व डायल 112 को सूचित किए ततपश्चात पुलिस टीम मौके पर पहुचते हुए कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, वाहन चालक घटनास्थल से कुछ दूर अपनी वाहन को खड़ी कर फरार होने की बात कही जा रही है हालांकि उक्त वाहन से ही दुर्घटना घटित हुई है इसकी पुष्टि नही हो पाई है किंतु स्थानीय लोग इसकी पुष्टि कर रहे है।
रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग जर्जर
यहां यह बताना लाजमी है कि उक्त मार्ग में भारी वाहन बड़ी संख्या में विभिन्न उद्योग व माइंस से कोयला परिवहन में आवागमन के लिए करते है। दूसरी ओर रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग जर्जर होने के चलते भी इस क्षेत्र का उपयोग आवाजाही करने में किया जा रहा है वही इस मार्ग में घाट व अन्य कई स्थानों में ब्लैक स्पाट है जिसे सुधारने के लिए स्थानीय ग्राम वासी व यातायात विभाग पत्राचार कर चुका है।
लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर दिलचस्पी नही दिखा रहा है इसके चलते आए दिन इन ब्लैक स्पाट में दुर्घटना घटित हो रहा है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक घटनास्थल ब्लैक स्पाट होना बताया जा रहा है । वहीं, मृतक की शिनाख्त की कवायद पुलिस कर रही है।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari