रायगढ़ । ( नईदुनिया प्रतिनिधि )। छाल पुलिस द्वारा 31 टन कोयले की अफरातफरी के मामले में आरोपित ट्रेलर मालिक पंकज कुमार साहू को कल बिलासपुर से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया है जिसे अमानत में खयानत के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कोयले की अफरा-तफरी को लेकर ट्रांसपोटर सचिन गुप्ता (30) निवासी बरघाट, घरघोड़ा के द्वारा दिये आवेदन पत्र पर थाना छाल में 10 जनवरी को ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एजी - 7156 के मालिक पंकज साहू व उसके ड्रायवर पर धारा 407, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया । ट्रांसपोटर के अनुसार सात जुलाई 2022 को ट्रेलर क्र. सी जी-10- ए.जी.-7156 का चालक अभिषेक को टोकन पर्ची देकर एसईसीएल खुली खदान छाल से 31 टन कोयला लोड कराया गया था ।
26 अगस्त 2022 कोल बेनिफिकेशन घुटकु बिलासपुर से अधिकारियों ने कॉल कर बताया कि सात जुलाई 2022 को ट्रेलर क्रमांक सीजी - 10 एजी 7156 से भेजा गया कोयला उनके यहां नहीं पहुंचा है। तब ट्रेलर मालिक पंकज साहू निवासी हिरीं बिलासपुर से उसके मोबाइल नंबर में फोन कर पूछताछ किया गया तो वह टाल-मटोल कर जवाब दे रहा है । अन्य वाहन मालिकों और ड्रायवरों से पूछताछ करने पर पता चला है कि ट्रेलर मालिक और ड्रायवर अन्य व्यक्ति से साठगाठ कर 31 टन कोयला कीमत लगभग दो लाख 50 हजार रुपये का बिक्री कर गबन कर दिया गया है ।
थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बीएस डहरिया ट्रेलर मालिक पंकज साहू के गांव अपने मुखबिर तैनात कर रखा गया था जिनके द्वारा आरोपी पंकज साहू को बिलासपुर में कहीं और रहने की जानकारी दिया गया । थाना प्रभारी द्वारा आरोपी पंकज साहू से संपर्क रखने वालों से पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी कर रहे थे कि आरोपी के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर छाल पुलिस की टीम बिलासपुर रवाना हुई और आरोपी को हिरासत में लिया गया जिससे घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर गवाहों के समक्ष बताया कि उसके ड्राइवर परमेंद्र उर्फ सानू उर्फ अभिषेक साहू के साथ मिलकर बिलासपुर में ट्रेलर में लोड कोयला को एक लाख में बिक्री कर बिक्री रकम में से 70,000 अपने पास रख लिया और ड्राइवर परमेंद्र को 30 हजार दिया था । इसके ट्रेलर को इंडेक्स बैंक फाइनेंस वालों द्वारा सीज कर ले गये हैं। पंकज साहू पिता पुनीत राम साहू उम्र 32 साल निवासी छपरी चौकी करही थाना भांठापारा जिला बलौदा बाजार हाल मुकाम परिजात कैसल कालोनी मकान नंबर 26 बिलासपुर के पास से नकद 5000 रूपये बरामद हुआ है। कार्रवाई में थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बीएस डहरिया, प्रधान आरक्षक महेन्द्र कर्ष, छवि पटेल, आरक्षक गोविंद बनर्जी और हरेन्द्र पाल जगत तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल और दुर्गेश सिंह की अहम भूमिका रही है ।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close